12.6 C
Dehradun
Sunday, February 2, 2025

Buy now

जिले के सबसे बड़े बकायेदारों पर डीएम का निर्भीक दबंग एक्शन, 12 करोड़ की कुर्क सम्पति नीलाम

देहरादून । जिलाधिकारी सविन बसंल बड़े बकायेदारों पर सख्त रूख अपनाए हुए है। डीएम ने सभी तहसीलों के अन्तर्गत बड़े बकायेदारों से शत्प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए है। डीएम के निर्देशों के क्रम में जिलाप्रशासन की टीम द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत जनपद के खनन के बड़े बकायेदार शिवममाईन्स, प्रदीप अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल 11 डी राजपुर रोड की सम्पति नीलाम कर वसूली की गई है। धनराशि रू0 12.93 करोड़ की बकायेदारी के सापेक्ष 16.21 करोड़ की सम्पति नीलाम की गई है। इस बड़ी संपत्ति की पूर्व नीलामी में अपने ही लोगों को बोलीदाता बनाकर संपत्ति को हड़पने के लिए प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया गया जिस पर डीएम सविन बंसल ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिस पर विधिक कार्रवाई गतिमान है।
यह वसूली लगभग 03 वर्षों से लम्बित थी, रसूखदार उंची पहुंच दबाव और सिफारिश के कारण यह वसूली नही हो पा रही थी, डीएम के संज्ञान में मामला आने पर इस पर सख्त एक्शन लेते हुए डीएम ने सभी बड़े बकायेदारों से शत्प्रतिशत् वसूली के निर्देश दिए गए हैं, डीएम स्वयं राजस्व वसूली कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। वंही एक अन्य प्रकरण में रेरा देय के बकायेदार की 78 लाख वसूली में, गोल्डन एरा इन्फोटेक प्रा.लि. फैले आरकेडिया दिलाराम बकरालवाला में जिला प्रशासन की टीम ने फ्लेट सील किया गया है। डीएम सविन बंसल के जिलाधिकारी देहरादून के कार्यभार ग्रहण करने के समय जनपद की राजस्व वसूली 30 प्रतिशत थी जो अब राज्य में सर्वाधिक बढ़कर 95 प्रतिशत हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम एंव तहसीलदारों की जिम्मेदारी तय करते हुए समस्त तहसील अन्तर्गत बड़े बकायदारों से वसूली करने के निर्देश दिए हैं, डीएम स्वयं वसूली प्रकरणों की मॉनिटिरिंग कर रहे है। डीएम के निर्देशन में जनपद के बड़े बकायेदारों पर वसूली कार्यवाही की जा रही है डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में बड़े बकायदारों शत्प्रतिशत् वसूली के निर्देश दिए गए है। जिस पर तहसील को शमन की कार्यवाही करते हुए वसूली बढाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम एवं शासन ने इस कार्य के लिए एसडीएमकुमकुम जोशी एवं तहसीलदार तथा तहसील प्रशासन की सराहना की। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने विशेष प्रयास इस वसूली को अंजाम दिया जो अन्य अधिकारियों के लिए नजीर है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles