13.2 C
Dehradun
Monday, November 25, 2024

Buy now

भारी बारिश के चलते मलबा आने से मां व बेटी की दबकर मौत

  • टिहरी के घनसाली में भूस्खलन की चपेट में आया मकान
  • गंगा सिंह व राजेन्द्र सिंह की 2 गौशाला में 6 मवेशी दबे

टिहरी/देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश ने घनसाली के तौली गांव में जमकर कहर बरपाया है। जहां एक घर पर मलबा गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गौर हो कि आपदा कंट्रोल रूम में रात 3 बजे घनसाली के ग्राम तौली में करीब 1ः30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली। मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
टिहरी में बीते दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से बालगंगा नदी रौद्र रूप में बह रही है। वहीं भारी बारिश से तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी मलबे की चपेट में आ गया। बूढ़ा केदार- कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है। गंगा सिंह व राजेन्द्र सिंह की 2 गौशाला में 6 मवेशी अंदर दब गए। वहीं विधायक शक्ति लाल शाह आपदाग्रस्त क्षेत्रों जायजा लेने रवाना हो गए हैं।
बता दें कि बीते दिन टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में बारिश ने तबाही मचाई। भारी बारिश के चलते क्षेत्र के तोली, तिंगढ़, जखाना के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि आपदा की चपेट में आ गई। वहीं विनयखाल जखाना मोटर मार्ग के सड़क मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा गया था। वहीं लोगों का जिला और मुख्य बाजारों से संपर्क कट गया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles