13.6 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

Buy now

जानें कब होगी 1,544 सहायक अध्यापकों की भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल रिक्त 1544 सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रदेश में सहायक अध्यापक के खाली पदों को जल्द ही शिक्षा विभाग भरने जा रहा है। राज्य में कुल 1544 सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती की जा रही है। इसके तहत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल अभ्यर्थियों से इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के स्कूलों में सहायक अध्यापकों की कमी को दूर किया जा सकेगा।
सहायक अध्यापक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल तय की गई है। इसके लिए लिखित परीक्षा जुलाई महीने में प्रस्तावित की गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने 1544 पदों के लिए आयोग को अधियाचन भेजा था। इसमें आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से 60 प्रतिशत तथा विभागीय भर्ती के तहत 10 प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सहायक अध्यापक के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को स्नातक के साथ-साथ एलटी डिप्लोमा बीएड उपाधि धारक होना भी जरूरी है। साथ ही यूटैट-2 या सीटैट-2 होना भी जरूरी है। इस भर्ती के होने से शिक्षा विभाग को भी बड़ी राहत मिलने जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles