12.8 C
Dehradun
Tuesday, November 26, 2024

Buy now

वर्नेबिलिटी क्रिटिकल मैपिंग व निर्वाचन तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ली बैठक

मतगणता स्थल, स्ट्रांगरूम आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतगणता केन्द्र के प्रस्ताव एवं वर्नेबिलिटी क्रिटिकल मैपिंग तथा निर्वाचन की अन्य तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मेें मतगणता स्थल, स्ट्रांगरूम आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांगरूम का प्रजेंनटेशन देखने के उपरान्त समस्त एआरओ को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर अपनी विधानसभा के मतगणना केन्द्र एवं स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर लें। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त एआरओध्उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत व्यवस्थाएं वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथ के सम्बन्ध में सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ सर्वे कर संयुक्त रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। यदि किसी क्षेत्र में वर्नेबल एवं क्रिटिकल बूथ बढे अथवा घटे हैं तो उनके कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृति परमार, उप जिलाधिकारी डोईवाल अपर्णा ढौंडियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी, विकासनगर भाष्कर शाह, सदर अनिल जोशी, डालनवाला आशीष भारद्वाज उपस्थित रहे तथा नगर आयुक्त ऋषिकेश नगर निगम शेलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles