देहरादून/ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा देहरादून द्वारा आयोजित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में भगवान परशुराम की कथा ने शनिवार को हवन व भंडारे के साथ विश्राम लिया। अवसर पर पूज्य व्यास भागवत आचार्य सुभाष जोशी ने कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि कथा तो सभी सुनते हैं लेकिन कथानुसार उसका आचरण अपने जीवन में मनुष्य को धारण भी करना चाहिए। पूज्य व्यास जी ने कहा कि प्रभु भी उन्हीं को दर्शन देते हैं जो अपने आचरण से सभी का मन मोह लेते हैं ।भगवान परशुराम जी की कथा जो भी श्रवण करता है उसे जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है। भगवान परशुराम ने हमेशा न्याय का साथ दिया इसके लिए वह कभी डरे नहीं एवं उन्होंने हमेशा सच्चाई और सनातन धर्म को आगे बढ़ने का कार्य किया। हम सभी को भी उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। बता दे कि श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों द्वारा कथावाचक पूज्य व्यास जी का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर भावपूर्वक सम्मान किया गया तद्पश्चात भगवान परशुराम जी की कथा के वैदिक मंत्रोचारण के साथ सामूहिक हवन में सभी ने आहुतियां प्रदान की। अंत में पूर्ण आहुति की आरती की गई तथा भगवान को भोग अर्पण कर भंडारा आयोजित किया गया जिसमे सैकड़ो भक्तों ने मंदिर में कढ़ी चावल, आलू पूरी, कद्दू , हलवे आदि का प्रसाद ग्रहण किया।
• सवा महीने की होगी अगली कथा
मौके पर उपस्थित अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने घोषणा की, कि अगली कथा परेड ग्राउंड में सवा महीने की होगी, जिसमें पूरे उत्तराखंड के ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जाएगा तथा इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दी जाएगी। इस दौरान सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी जी, दिगंबर दिनेश पुरी जी, कैंट विधायक सविता कपूर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर मीडिया प्रभारी संजय गर्ग, मनमोहन शर्मा, ललित शर्मा, पंकज शर्मा, विनोद राठौड़, प्रतिमा शर्मा, इंदु शर्मा, नवीन गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, प्रीति गुप्ता, रीना मित्तल, मेगा गर्ग, ममता देवरानी, नेहा त्यागी, गीता शाही, आदि की उपस्थिति रही ।