13.7 C
Dehradun
Monday, November 25, 2024

Buy now

UKSSSC VPDO LEAK CASE में 28वीं गिरफ्तारी

  • लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस का पूर्व कर्मी गिरफ्तार

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कनेक्शन से जुड़ी एक और कड़ी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने पुख्ता सबूतों के आधार पर आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी विपिन बिहारी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी विपिन वर्ष 2013 से आरएमएस कंपनी में कार्यरत था। वो पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी प्राप्त कर अभियुक्त दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराता था। यहां से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद जोशी पेपर लीक की उपलब्ध कॉपी को हल्द्वानी व आसपास के चुनिंदा छात्रों को रुपए लेकर लीक किया करता था। यही वजह रही कि आयोग वीपीडीओ 2021 भर्ती में कुछ छात्रों द्वारा मेरिट लिस्ट में अच्छा स्थान प्राप्त किया गया। पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व एईओ दिनेश चंद जोशी ने कई अभ्यर्थियों को पेपर बेचकर 80 लाख रुपए वसूले थे। एसटीएफ पिछले दिनों आरोपी जोशी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक मामले में लगातार एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई और गिरफ्तारियां जारी हैं। अब तक 28 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी उत्तर प्रदेश से कई और नकल माफिया जिनका उत्तराखंड के गिरोह से संबंध है, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles