देहरादून। सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई निजी लाइफ इन्शुरन्स कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टाटा एआईए) ने सभी पात्र भाग लेने वाले पॉलिसीधारकों को वित्तीय वर्ष 2022 में 861 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया है। बोनस भुगतान का यह लगातार 5वां वर्ष है और वित्तीय वर्ष 2021 में भुगतान किए गए बोनस से 20 प्रतिशत ज्यादा है। 31 मार्च 2022 तक लागू सभी प्रतिभागी पॉलिसीज इस वार्षिक बोनस को पाने के लिए पात्र हैं, जिसे पॉलिसीधारकों के लाभों में जोड़ा जाएगा। जोखिम प्रबंधन की प्रभावकारी प्रथाओं के साथ फंड प्रबंधन की मज़बूत क्षमताओं ने कंपनी को भाग लेने वाले पॉलिसीधारकों को उच्च बोनस देने में सक्षम बनाया है। उपभोक्ताओं को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने वाले उत्पादों की प्रभावकारिता इसमें प्रदर्शित होती है। टाटा एआईए लाइफ के मुख्य वित्तीय अधिकारी समित उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि टाटा एआईए में हमारे हर काम का मूल उद्देश्य उपभोक्ताओं का दीर्घकालिक वित्तीय कल्याण होता है। हम हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें। दीर्घकालिक फंड प्रबंधन सिद्धांतों और विवेकपूर्ण निवेश और जोखिम प्रबंधन नीतियों ने हमें अपने उपभोक्ताओं को बहुत ही अच्छा बोनस घोषित करने में सक्षम बनाया है। हमें यकीन है कि यह उनकी सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत जरूरतों को पूरा करने में यह काफी लाभकारी साबित होगा।