11 C
Dehradun
Wednesday, December 18, 2024

Buy now

नोएडा मेट्रो के एक्वा लाइन विस्तार को यह कंपनी सामने आई

नोएडा : एक्वा लाइन मेट्रो के नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा सेक्टर-दो तक 9.605 किलोमीटर के विस्तार के निर्माण के लिए मंगलवार को फाइनेंशियल बिड खोली गई। इसमें जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आई है। कंपनी की तरफ से निर्धारित लागत से 5.32 फीसद अधिक की बिड डाली गई है। सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा सेक्टर-दो तक एक्वा लाइन विस्तार का यह कार्य सेक्टर-51 से नालेज पार्क-पांच तक एक्वा लाइन के 14.95 किलोमीटर विस्तार का हिस्सा है। जिसे दिसंबर 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) द्वारा मई 2021 के अंत में इस परियोजना के साढ़े नौ किलोमीटर के हिस्से को पूरा करने के लिए बिड मांगी थी। एनएमआरसी की तरफ से परियोजना के इस खंड का निर्माण दो वर्ष में 563.04 करोड़ रुपये में करने की बिड के लिए आवेदन मांगे थे। 28 दिसंबर को खोली गई बिड में सबसे कम पैसे में इस कार्य को करने की बिड जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने डाली थी। उन्होंने 592.99 करोड़ रुपये की बिड डाली। दूसरे नंबर पर अशोका बिल्डकान ने 646.97 करोड़ रुपये की बिड डाली थी। वहीं बिड में शामिल सैम इंडिया बिल्टवेल को अयोग्य करार दिया गया।

एक्वा लाइन विस्तार परियोजना के इस हिस्से में पांच एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण नोएडा सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-चार, ईकोटेक-12 और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-दो में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष की शुरुआत में अनुबंध करने के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बिड में शामिल होने वाली सैम इंडिया को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि यह कंपनी दिल्ली मेट्रो और लखनऊ मेट्रो के साथ नोएडा की एक्वा लाइन के लिए सिविल परियोजनाओं का कुछ काम कर चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles