16.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

Buy now

लखनऊ के लाल की अंतिम विदाई आज, जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त विंग कमांडर हर्षित का शव पहुंचा राजधानी

Lucknow News: इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट प्लेन मिग-21 शुक्रवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया. विंग कमांडर सिन्हा को लखनऊ में आज अंतिम विदाई दी जाएगी.

विंग कमांडर हर्षित का परिवार गोमतीनगर के कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट में रहता है, हर्षित ने साल 1999 में एयर फोर्स ज्वाइन किया था. वह पहले महानगर फिर अलीगंज में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे. हर्षित के चाचा शिशिर सिन्हा के मुताबिक, शनिवार रात जैसलमेर से पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन लाया गया. आज सुबह भैंसा कुंड में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

भारतीय वायुसेना के अनुसार, शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था. फिलहाल, दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

वायुसेना ने कहा कि इस हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया है और वायुसेना उनके परिवार के साथ खड़ी है. इससे पहले जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि लड़ाकू विमान सुदासरी के निकट रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. पुलिस को रात लगभग साढ़े आठ बजे इस दुर्घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles