मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए कम से कम तीन कर्मचारियों की तैनाती की जाए। साथ ही सभी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को 24 घंटे एक्टिव मोड में रखे जाएं। यह निर्देश उन्होंने उच्च स्तरीय टीम-9 की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटे में 1.97 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच में कुल 38 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 20 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। शनिवार को प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 282 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 677 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि वर्तमान में प्रदेश में ओमिक्रान का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस आई जीनोम सिक्वेसिंग रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक संक्रमित में ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि यह संतोषप्रद है कि वह भी अब कोविड नेगेटिव हो चुकी है। साथ ही इनके सभी 13 प्राइमरी और 70 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उन्होंने इन सभी के स्वास्थ्य की सतत निगरानी करने और जीनोम सिक्वेसिंग का कार्य लगातार जारी रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस बल लगातार गश्त करे। केवल रात्रि में संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों को आवागमन की छूट दी जाए।