17.4 C
Dehradun
Saturday, April 12, 2025

Buy now

दून संस्कृति ने धूमधाम से मनाया अपना स्थापना दिवस

देहरादून। दून संस्कृति ने अपना स्थापना दिवस जीएमएस रोड स्थित एक होटल में मनाया। अपना 12 साल का इतिहास बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रचना पानधी एवं इंद्राणी पानधी रहे। दून संस्कृति की संरक्षक डॉ रमा गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्वलन के साथ गीता गोयल एवं मेघा मित्तल द्वारा वंदना से की गई। कल्पना, रुचि, दीपा एवं सोनिका द्वारा दून संस्कृति के 12 साल के सफर को नृत्य नाटिका द्वारा दिखाया गया। आज संस्था द्वारा समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने के लिए 17 समाज सेवियो को दून संस्कृति संस्कृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इनके नाम निधि गर्ग, अमिता गोयल, अंजू अग्रवाल, प्रिया गुलाटी, भारती पांडे, डा अर्चना डिमरी, डॉ वीना कृष्णन, योगेश अग्रवाल, सीमा जौहर नवीन सडाना,ममता गोयल, करण कपूर,मिली कौर, राजीव सच्चर, शुभ बिश्नोई, नलिनी त्रिखा तनेजा, प्रीति शुक्ला है।
इस अवसर पर कुछ नव निर्वाचित पार्षदों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अंकित अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, अमिता सिंह, अनीता गर्ग, विमला गौड, संतोख नागपाल,कमली भट्ट, बबीता गुप्ता है।
दून संस्कृति लगातार 12 वर्षाे से समाज में कार्य कर रही है अतिथियों ने इस बात पर बहुत प्रसंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी को रमा गोयल, कल्पना अग्रवाल एवं निधि गर्ग द्वारा उपहार दिए गए। सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles