26.2 C
Dehradun
Wednesday, March 12, 2025

Buy now

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ सरकार के मध्य छत्तीसगढ़ में 1400 मेगावाट पंप्ड स्टोरेज परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर  

ऋषिकेश – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), विद्युत क्षेत्र की एक प्रमुख पीएसयू ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) एवं छत्तीसगढ़ सरकार के साथ जशपुर जिले के डांगरी में 1400 मेगावाट पंप स्टोरेज आधारित हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान रायपुर के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री, विष्णु देव साई और अमिताभ जैन, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने कहा कि टीएचडीसीआईएल देश को स्वच्छ, किफायती और सतत ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात को रेखांकित करते हुए कहा कि पंप्ड स्टोरेज परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को संतुलित करने, ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह रणनीतिक साझेदारी राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, ग्रिड स्थिरता में सुधार के साथ ही भारत की स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विश्नोई ने आगे कहा कि डांगरी पीएसपी रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करेगा और इस कारण उस क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक प्रभाव निर्माण होगा। यह परियोजना टीएचडीसीआईएल के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार करने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के दृष्टिकोण का एक प्रमाण है। विद्युत उत्पादन में विविध पोर्टफोलियो के साथ, हम टिकाऊ, लागत प्रभावी बिजली समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डांगरी पीएसपी एक हरित कल के लिए, स्वच्छ ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ाने के हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण है।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुबोध कुमार सिंह, मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की ओर से संजीव कुमार कात्यार, प्रबंध निदेशक, और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से भूपेंद्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) ने इस समझौता ज्ञापन पर  हस्ताक्षर किए।

टीएचडीसीआईएल निदेशक (तकनीकी), भूपेंद्र गुप्ता, ने बताया कि टीएचडीसीआईएल देश भर में पंप्ड स्टोरेज परियोजनाओं (पीएसपी) का सक्रिय रूप से विकास कर रहा है, और यह परियोजना स्थायी ऊर्जा भविष्य की दिशा में इसकी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पंप्ड स्टोरेज तकनीक ऊर्जा भंडारण और बिजली मांग प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण समाधान है। डांगरी पीएसपी ऑफ-पीक घंटों के दौरान अधिशेष बिजली का उपयोग करके पानी को पंप करने और शीर्ष मांग के दौरान बिजली निर्माण करने के लिए उपयोग करेगा, जिससे ऊर्जा का कुशल उपयोग सुनिश्चित होगा। टीएचडीसीआईएल उच्चतम इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीकों के साथ परियोजना को निष्पादित करने के लिए हर समय प्रतिबद्ध है।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) आदान-प्रदान के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सुबोध कुमार सिंह, मुख्य सचिव और सचिव (ऊर्जा);  मुकेश कुमार बंसल, मुख्यमंत्री के सचिव (वित्त); पी दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव; और रजत कुमार, सचिव (वाणिज्य और उद्योग) उपस्थित थे। इसके अलावा एस.के. मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। साथ ही टीएचडीसीआईएल से नीरज वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी (एनसीआर इकाई), और संजीव कुमार मित्तल, सहायक महाप्रबंधक (पीएसपी-सोलर) भी उपस्थित रहें ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles