13 C
Dehradun
Wednesday, January 22, 2025

Buy now

हरिद्वार में हुए तीन हादसों में गई छह जिन्दगी, एक गंभीर रूप से घायल

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में हुए अलग-अलग तीन हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है। बहादराबाद थाने के पास हरियाणा नम्बर की कार सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की जान मौके पर ही चली गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकों उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचाया गया। हरिद्वार के लक्सर स्टोन क्रशर में मटेरियल लेने गए एक व्यक्ति की मैटेरियल में दबकर मौत हो गई। चीनी मिल में काम करने वाले कर्मचारी को गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के नजदीक हुई। यहां रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक यात्री घायल हो गया।
बहादराबाद थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि ये हादसा बीती देर रात हुआ। हादसे में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह पुत्र दलीप सिह उम्र 35 वर्ष, आदित्य पुत्र हवा सिंह उम्र 38 वर्ष, मनीष पुत्र बलवान उम्र 36 वर्ष, प्रकाश पुत्र रघुवीर उम्र 40 वर्ष है। जबकि घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष है ये सभी रेवाड़ी, हरियाणा के रहने वाले हैं।
ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते में किसी काम के लिये रुका था जिस दौरान यह हादसा हुआ।
लक्सर में स्टोन क्रेशर में कंक्रीट मैटेरियल लेने गए एक व्यक्ति की मैटेरियल के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान कंकरीट मैटेरियल लेने के लिए लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव स्थित एक स्टोन क्रेशर पर गया था। ट्रैक्टर ट्राली में जब कंकरीट मैटेरियल भरा जा रहा था तो बताया गया है कि इरफान ट्रैक्टर ट्राली के अंदर चढ़कर मटेरियल को फैला रहा था कि इसी बीच लोडर से जब ट्रैक्टर ट्राली में मटेरियल भरा जा रहा था तब चालक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिस पर ट्रैक्टर ट्राली मे मटेरियल भरते समय इरफान मटेरियल के नीचे दब गया। इसके बाद इरफान के साथ आए लोगों ने जब उसकी तलाश की तो उसका कुछ पता नहीं चला सका। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किये जाने पर उससे संपर्क नहीं हो सका। सभी जगह उसकी तलाश करने के बाद जब ट्रैक्टर ट्राली को पलट कर खाली किया गया तो उसके अंदर से उसका शव बरामद हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर भिक्कमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि हादसे में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थिथोला गांव निवासी इरफान की मौत हो गई है। तहरीर मिलने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। चीनी मिल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत का भी मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव निवासी मनजीत, चीनी मिल में काम करता था। वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जा रहा था। इस दौरान जब वह खड़ंजा कुतुबपुर रेलवे फाटक के निकट पहुंचा। तभी वहां से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक की मां शिक्षा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles