12.3 C
Dehradun
Wednesday, January 22, 2025

Buy now

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

सुरक्षा बलों ने टर्मिनल को खाली कराया

देहरादून । उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को खाली करा दिया। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजरों और कार चालकों को भी एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास ही रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक देहरादून एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं बांधित रहीं।
बम की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर किसी भी आम आदमी को जाने की परमिशन नहीं दी गई। वहीं सुरक्षा बलों ने पूरे एयरपोर्ट को घेर लिया था। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और पैसेंजर थे, उन सभी को भी बाहर कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना मिली थी कि बाथरूम में बम रखा है। देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी। जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया था।
डोईवाला कोतवाल विनोद गोसाईं ने बम की धमकी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से उन्हें सोमवार 9 नवंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे फोन आया था कि टर्मिनल भवन के अंदर बम होने की सूचना है। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और टीम को वहां भेजा गया। राहत की बात ये रही कि पूरे एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से इस मामले में तहरीर भी दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बम की सूचना सुबह करीब 11.54 मिनट पर मेले से भेजी गई थी। पुलिस ने मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। कोतवाली डोईवाला में धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी देहरादून एयरपोर्ट को एक धमकी भरा मैसेज आया था। तब देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में वो धमकी भी फेक निकली थी। बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कई प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज मिला था। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकनी हो गई। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहां पर चेकिंग की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles