12.3 C
Dehradun
Wednesday, January 22, 2025

Buy now

माया यूनिवर्सिटी कृषि मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया

देहरादून। माया देवी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का कृषि मंत्री गणेश जोशी विधायक मुन्ना चौहान ने मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में लगभग 150 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया

सेलाकुई माया देवी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी, विधायक विकास नगर मुन्ना चौहान ने रिबन काटकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विश्व विद्यालय परिसर के हर्बल उद्यान एवं प्रयोग केंद्र में तुलसी के पौधे का रोपण किया और रिबन काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विज्ञान मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें नई तकनीकियां साधनों और कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके उन्होंने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार द्वारा भी कुछ चीनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने की योजनाएं बनाई है जैसे बासमती, सुगंधित, बासमती और औषधीय पौधे सब्जियां, फूल,फल और दूध उत्पादन शामिल है इस प्रकार इस नई नीति का उद्देश्य भोजन, पोषण और आजीविका को सुरक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करना है उन्होंने कहा कि आज हमारा देश कृषि के उत्पादन में दूसरे स्थान पर है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2030 तक हम विश्व के नंबर एक उत्पादन बने इसके लिए प्रदेश में जैविक खेती और प्राकृतिक खेती पर लगातार कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही नई तकनीकी का भी उपयोग किया जा रहा है और उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कृषि मेले से युवाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म देखना को मिलता है उन्होंने कहा माया देवी विश्वविद्यालय कृषि क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है और इस ग्रुप द्वारा आयोजित कृषि विज्ञान मेला किसने और वैज्ञानिकों के बीच ज्ञान साझा करने का एक प्रभावशाली मंच है उन्होंने कहा कि कृषि हमारे देश और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की नींव है देश में कृषि के माध्यम से ही आत्मनिर्भरता लाई जा सकती है कृषि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आशीष सेमवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेले का आयोजन उत्तराखंड के किसने वैज्ञानिकों छात्रों एवं उद्योग जगत को एक मंच पर लाने का माया देवी विशाल का एक रचनात्मक प्रयास है उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए नमो ड्रोन दीदी राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन एग्रीकल्चर एंड क्राफ्ट स्ट्रक्चर फंड फसल बीमा सुरक्षा योजना जैसी जानकारी दी कृषि विज्ञान मेले में विशिष्ट रूप से, यूनिवर्सल डिवाइन जोन, सर्वश्री सोनाली की ट्रैक्टर, मेरा स्वराज ट्रैक्टर, बी.सी. एच इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, मैरियट फ्यूचर ऑटोमोबाइल आदि ने अपने स्टाल लगाए और किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एम.एल जुयाल, उपाध्यक्ष डॉ तृप्ति सेमवाल जुयाल, कुलपति डॉ आशीष सेमवाल, प्रति कुलपति डॉ मनीष पांडे, डॉ खूब सिंह, डॉ हिमांशु, एस.के सिंह, शिवानी जग्गी, दीपा चावला, डॉ मीनाक्षी तिवारी,मीनाक्षी तिवारी, शैलेश पांडे, रूप सोनी आदि मौजूद रहे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles