10.2 C
Dehradun
Thursday, January 23, 2025

Buy now

चिकित्सालय में मरीज एवं जनमानस से दुर्व्यवहार और लापरवाही नहीं होगी क्षम्यः डीएम

बिना अनुमति के अवकाश पर रहने पर चिकित्सालय के सीएमएस को प्रतिकूल प्रविष्टि

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिला चिकित्सालय विकासनगर का औचक निरीक्षण किया। ओपीडी फार्मेसी टीकाकरण कक्ष का किया निरीक्षण पैथोलॉजी एक्स-रे कक्ष की देखी व्यवस्थाएं चिकित्सालय में दवाई काउंटर बढ़ाने के निर्देश। एसएनसीयू का किया निरीक्षण, एसएनसीयू खाली होने का पूछा कारण, जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में प्रसव की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बिना अनुमति के अवकाश पर रहने पर चिकित्सालय के सीएमएस  को प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने निर्देश दिए कि सीएमएस एवं अन्य स्टाफ जो उपस्थित नहीं है, उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आम जनमानस द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि चिकित्सक बाहर से  दवाई और जांच  लिख रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने  शिकायतों की जांच के निर्देश तहसीलदार  विकास नगर को देते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दवाई के काउंटर पर भीड़ को देखते हुए चिकित्सालय में दवाई काउंटर बनाने के निर्देश दिए। मरीजों द्वारा शिकायत की गई कि चिकित्सालय में भोजन नहीं मिलता है, जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए चिकित्सालय में अगले माह से मरीजों को चिकित्सालय में  भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  एसएनसीयू के प्रभावी संचालन के लिए मानव श्रम बढ़ाने के अनुमति दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनमानस के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी की दशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सालय में खराब सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश सीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, तहसीलदार विकासनगर श्री राजौरी, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles