13 C
Dehradun
Wednesday, January 22, 2025

Buy now

चार दिवसयीय पांचवे देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल-2024 का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल

देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, यूसर्क एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रन्समें चार दिवसीय पांचवे देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव-2024 के विषय में जानकारी दी।
प्रेस कान्फ्रन्स को संबोधित करते हुए तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने ने बताया कि 04 दिन तक चलने वाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का यह महोत्सव उत्तर भारत का सबसे बड़ा महोत्सव है। इस वर्ष इस महोत्सव का आयोजन उत्तर भारत के प्रमुख प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में 20 से 23 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा। प्रो. ओंकार सिंह ने कहा कि देहरादून अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव अपने आप में एक तरह का अनूठा महोत्सव है। जिसकी शुरूआत 2020 में यूकोस्ट के संरक्षण और मार्गदर्शन में हुई थी। 04 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में 25 से भी अधिक इवेंट्स का आयोजन किया गया है, जिसके आयोजन का अनुभव अपने आपमें अनूठा है। इन आयोजन में से 10 आयोजन स्कूली छात्रों के लिए तैयार किए गये हैं। जिनमें साइंस क्विज, मैजिक ऑफ मैथ एंड मैथ क्विज, साइंस पोस्टर कॉम्पीटिशन, मीट द साइंटिस्ट, एयरोमॉडलिंग वर्कशॉप, इलैक्ट्रानिक सर्किट डेवलेपमेंट वर्कशॉप,, वर्कशॉप ऑन रोबोटिक्स, मॉडल रॉकेटरी, अनमैन एयरो व्हीकल (ड्रोन) तथा यंग साइंटिस्ट एंड स्टार्टअप कॉन्क्लेव आदि इवेंट्स शामिल है। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, बायोटेक्नॉलोजी कॉन्क्लेव, मेडिकल टेक्नॉलोजी कान्क्लेव, रूरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप कान्क्लेव, कांफ्रेंस ऑन साइंस, टेक्नॉलोजी एंड एग्रीकल्चर, साइबर सिक्योरिटी काँॅफ्रेंस तथा बौद्धिक संपदा अधिकार वर्कशॉप के अलावा छात्रों के लिए इस अवसर पर साइंस एंड टेक्नॉलोजी की एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें साइंस एंड टेक्नॉलोजी से जुड़े सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्टार्टअप्स, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी में कार्य कर रही कंपनियों अपनी गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शनी में एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नॉलोजी, कृषि, मेडिकल आदि विषयों के प्रकाशक भाग लेंगे। प्रदर्शनी में ही एक फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। समापन दिवस के अवसर पर टीचर ऑफ द ईयर का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इस राज्य के प्रतिष्ठित अवॉर्ड वाइस चांसलर ऑफ द ईयर, एक्सीलेंस इन रिसर्च, प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर तथा टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किए जाऐंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा कि यह हर्ष और गौरव का विषय है कि इस वर्ष देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल का आयोजन उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने तथा देहरादून जिले के सभी स्कूलों के छात्रों को साइंस एंड टेक्नॉलोजी के विविध आयामों तथा साइंस एवं टेक्नॉलोजी में हो रहे रिसर्च एंड डेवलेपमेंट से रूबरू कराने के लिए एकजुटता से कार्य कर रही है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा किया जाएगा तथा समापन माननीया विधानसभा अध्यक्षा द्वारा किया जाएग।
देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल के समन्वयक एवं यूकोस्ट के संयुक्त निदेशक डा. डी.पी उनियाल ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का लोकप्रियकरण है। इस तरह के आयोजन के माध्यम में नई जैनेरेशन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है। पिछले चार वर्षों में यह प्रयोग बहुत ही सफल रहा। इस वर्ष 300 से अधिक शिक्षण संस्थानों को इस फेस्टिवल के साथ सीधा जोड़ा जाएगा। इस वर्ष 50 हजार से अधिक छात्र एवं विज्ञान प्रेमी इस महोत्सव में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव और बॉयोटेक्नॉलोजी कॉन्क्लेव के अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल टेक्नॉलोजी कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेडिकल और नर्सिंग के 1000 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस काँफ्रेंस को मेडिकल काउंसिल और नर्सिंंग काउंसिल ने भी एक्रिडेशन प्रदान किया है।
यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत ने कहा कि देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल स्कूली छात्रों, शैक्षणिक संस्थाओं, शोध संस्थाओं तथा अन्य सरकारी विभाग के लिए एक मंच है जहां हम अपनी गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रदर्शित कर सकते हैं। इसके साथ ही यह मंच पारस्परिक ज्ञान के आदान-प्रदान का उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापकों और छात्रों को इस चार दिवसीय साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल का लाभ लेना चाहिए। इस महोत्सव की हर इवेंट अपने आपमें अनूठी है।
आयोजन सचिव कुंवर राज अस्थाना ने बताया कि बताया कि कि देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष यूकोस्ट की फ्लैगशिप में अयोजित किया जा है। इस वर्ष प्रमुख रूप से ओएनजीसी, भारत सरकार के बॉयोटेक्नोलोजी विभाग, यूसर्क, यूजीवीएनएल, मेडिकल एजुकेशन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूपीसीएल, उरेडा, टीएचडीसी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, उत्तराखंड बॉयोटेक्नॉलोजी काउंसिल, सगंध पौधा केंद्र, जैविक उत्पाद परिषद, आईटीडीए, र्स्टाटअप काउंसिल, रूरल इंक्यूबेटर सैंटर, तकनीकी शिक्षा विभाग, सिडकुल, स्पेस एप्लीकेशन सैंटर, एसटीपीआईर्, आईआपी, एनआरडीसी आदि के अलावा, राज्य सरकार के अधीन शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी विभाग की संयुक्त रूप से सहभागिता रहती है। इस आयोजन में छात्रों के लिए साइंस पोस्टर एवं साइंस क्विज में अलग-अलग वर्गों में रू0 5000/-, रू0 3000/-, रू0 2000/- तथा रू0 500/- के सांत्वना पुरूस्कार है। आयोजन में 100 से अधिक विषय विशेषज्ञ शामिल होंगें तथा 100 से अधिक स्टाल की साइंस एंड टेक्नॉलोजी प्रदर्शनी भी शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles