14.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 36 लोगों के मौत की पुष्टि

अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने के नाम नहीं ले है दिन-प्रतिदिन हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के लिए यह कोई पहली बड़ी दुर्घटना नहीं है। राज्य में अब सड़क दुर्घटनाएं एक बड़ा नासूर बनती जा रही हैं। उत्तराखंड में बड़े सड़क हादसों के इतिहास पर नजर डालें तो हजारों लोग अभीतक दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट में एक यात्री बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा के एसएसपी ने की है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है। बस का नम्बर यूके12पीए0061 है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करेंगे। पीएम मोदी ने अल्मोड़ा हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अल्मोड़ा बस हादसे पर दुख जताया है.
दुर्घटनास्थल पर हुई 28 यात्रियों की मौत हुई जबकि 8 ने रामनगर में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। अल्मोड़ा के एसएससपी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। सीएम धामी ने दिए निर्देश अल्मोड़ा के सल्ट में हुए बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो गए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल को दिए तेजी से आपदा राहत के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई है। रेस्क्यू और बचाव कार्य चल रहा है।
पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों के संबंधित क्षेत्रों के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा। अल्मोड़ा बस हादसे में 30 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
अल्मोड़ा के सल्ट में हुए हादसे के घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है। डिग्री कॉलेज रामनगर के हैलीपैड से 2 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। सीएम धामी ने बस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।

पीएम मोदी ने अल्मोड़ा हादसे पर दुख जताया, पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख की अनुग्रह राशि मिलेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

अल्मोड़ा हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अल्मोड़ा बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अल्मोड़ा बस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles