11.1 C
Dehradun
Saturday, January 25, 2025

Buy now

अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को जूना अखाड़ा से किया गया बाहर, अल्मोड़ा जेल में दी गई थी दीक्षा

हरिद्वार । उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा से बाहर कर दिया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने खुद इसकी जानकारी दी है। हाल ही में अल्मोड़ा जेल में कार्यक्रम कर अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संतों ने दीक्षा दी थी। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था, जिसके बाद श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े ने जांच टीम गठित की थी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को पूरी तरह के जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया है। उनका अब जूना अखाड़े से कोई लेना देना नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन संतों पर भी कोई कार्रवाई की गई, जिन्होंने अल्मोड़ा जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की तरफ से दीक्षा दी थी। इस बारे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने कहा कि उस कार्यक्रम में दशनामी कम थे और फर्जी ज्यादा थे। इस बारे में उनका बहुत ज्यादा बोलना सही नहीं है। आजकल जोड़ने का समय है, तोड़ने का नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles