12.2 C
Dehradun
Friday, January 24, 2025

Buy now

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मासूम की मौत, पति-पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर

खटीमा। सितारगंज में एनएच 125 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इकरार अहमद निवासी पटिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सितारगंज में एनएच 125 को पार कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस  हादसे में 4 वर्षीय बच्ची अनबिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 वर्षीय बच्चे समेत पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। 4 वर्षीय बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles