11.2 C
Dehradun
Thursday, January 23, 2025

Buy now

लीना और अनीता की मेहनत लाई रंग , अमोली लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में लोगों ने जमकर की खरीदारी

  • डांडिया की धुन पर खूब मची युवाओं की धूम
  • टैलेंट हंट में महिलाओं बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

देहरादून। लियानी द्वारा आयोजित अमोली लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में लोगों ने खूब जमकर खरीदारी की इस मौके पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 50 लोगों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,विधायक राजपुर विधानसभा खजान दास, विधायक कैंट विधानसभा सविता कपूर, राज्य मंत्री मधु भट्ट एवं भाजपा नेता विशाल गुप्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी मुकुल शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी शिवानी कौशिक गुप्ता, मधु गुप्ता अमोली की आयोजक लीना सचदेवा एवं अनीता साहनी सहित मनोज साहनी एवं विशाल सचदेवा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उसके उपरांत दोपहर के सत्र में अमोली उत्तराखंड रत्न अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें अंजू बारी,संगीता लाखेड़ा वंदिता , रजनी शर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल,ईशा,रीमा मेहरा, मधु जैन ,सौम्या बेनीवाल ,नूपुर गुप्ता, मीणा नेगी, प्रदीप्त ,सविता पुंडीर, साजन ,मयूर ,सोनिया नागपाल ,पामेला कोली, ममता नगर ,उमा सिसोदिया, एडवोकेट रितु गुजराल ,सीमा ,मोना सिंह, शशि चौधरी ,अंजना सहनी, आदर्श भाटिया, राजीव सच्चर पी सी कोचर ,पुरुषोत्तम भट्ट , डॉक्टर आलोक नियोगी, ममता नगर , सिमरन गुलाटी , सुरभि सापरा, मेघाकथूरिया, वीनू ढींगरा, मोना चौहान, इंदु पवार, साशा योगिनी, गीता नेगी आदि सहित लगभग 50 लोगों को सम्मानित किया गया । इसी के साथ दोपहर के सत्र में ही टैलेंट हंट का आयोजन किया गया जिसमें बतौर जज भरतनाट्यम गुरु वीणा अग्रवाल ,मीनू गोयल चौधरी, संगीता गुप्ता मौजूद रहे। टैलेंट हंट में वर्षा माता की मां काली तांडव ने सभी का मन मोह लिया वही सोफिया सिद्दीकी स्नेहा मुकुंद और अपूर्व पोली सहित निशि सेठी ने भी अपनी प्रस्तुति से जजों को इंप्रेस किया। वही ग्रैंड हाउसी के लिए नेहा पारीक एवं राधिका सिकंद मौजूद थे । वहीं शाम के सत्र में डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्लब की प्रेसिडेंट जिनमें उषा नगर, अनामिका जिंदल, नीतू गुप्ता, नीरा मित्तल, संगीता जैन आदि मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान हरदीप नरूला, हिना पुंडीर, संगीता सिंधवानी परविंदर कौर का पूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम में प्रदर्शनी के दौरान लोगों ने खूब जमकर खरीदारी तो की ही साथ ही डांडिया का भी मजा लिया इस बारे में आयोजन लेना सचदेवा एवं अनीता साहनी ने कहा कि बहुत हर्ष के साथ यह बता रहे है कि इस एक दिवसीय लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन में उन्होंने महिलाओं को जो प्लेटफार्म दिया उससे वह बहुत खुश है और वह आगे भी महिलाओं के लिए इस तरह से कार्य करते रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles