11.3 C
Dehradun
Thursday, January 23, 2025

Buy now

उत्तराखंड आएं मगर गन्दगी न फैलाएंः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने देहरादून में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
देहरादून। देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को स्वच्छता ही सेवा-2024 के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। गांधी पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किशननगर चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग पहुंचे, यहां उन्होंने चरखा चलाया और ग्रामोद्योग का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मंत्री नैशविला रोड पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता सेवा इकाई का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्वच्छता मित्रों और कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि सरकार ने 50 वर्ष पुराने नैशविला रोड स्थित कूड़ेदान से मुक्ति दिलाकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है।
अपने नियत कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू गांधी पार्क पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने झाड़ू लगाकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत गांधी पार्क परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों  को सम्मानित भी किया। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आकर उन्हें अत्यंत सुख की अनुभूति होती है।यहाँ उन्हें अपने घर जैसा वातावरण मिलता है।यहाँ के लोगों में  आदर और सत्कार का भाव झलकता है जो कि अतिथि देवो भवः की भावना को चरितार्थ करता है।साथ ही उन्होंने देवभूमि से अपने लगाव को भी साझा किया।बताया कि किस प्रकार वह यहाँ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भ्रमण कर चुके हैं।सुदूरवर्ती क्षेत्र स्थित जिला पिथौरागढ़ के गूंजी का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहाँ के स्थानीय निवासियों द्वारा उन्हें पूर्व में बताया गया था क्षेत्र में सड़क आने की कोई उम्मीद नहीं है। जिससे क्षेत्रवासियों और पर्यटकों को काफी असुविधा होती थी।उनकी इस पीड़ा को समझते हुए चूंकि वह स्वयं अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य से आते हैं और उन्हें यह भलीभांति ज्ञात है कि सड़क मार्ग नहीं होने से महिलाओं, बुजुर्गों,बच्चों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनके द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए गूंजी क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने क्षेत्रवासियों की इस पीड़ा को समझते हुए सड़क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराई, जिसका कि अब निर्माण होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
साथ ही अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हमारे देश के प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और नेतृत्व ही है कि आज उत्तराखंड में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें  केदारनाथ का पुनर्निर्माण हो, बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे कार्य हो, दिल्ली-देहरादून फोर लेन का निर्माण कार्य हो, केदारखंड, मानसखंड योजना, टिहरी झील में साहसिक गतिविधियों के लिए 4 करोड़ सहित अनेक ऐसी योजनाओं से देवभूमि को लाभान्वित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूरे होने पर देहरादून में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें संतुष्टि महसूस हुई।इस वर्ष स्वच्छता अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता है। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को राजघाट से की थी। इस अभियान का मकसद भारत को साफ़-सुथरा बनाना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत, हर परिवार को शौचालय, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान की सुविधा, पेयजल आपूर्ति, और गाँवों की स्वच्छता सुनिश्चित करना है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व जब प्रधानमंत्री ने लालकिला से देशवासियों को संबोधित किया तो उन्होंने आम जनमानस से स्वच्छता और स्वच्छ भारत की बात कही।  इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा के तहत उत्कृष्ट कार्य हेतु लक्ष्मण सिंह,अरविंद सिंह ,राहुल सिंह, पवन कुमार,गुलजार बानो, जसपाल नेगी,रवि कुमार,बिठू, अंजू बडोला कर्मिको को भी प्रमाणपत्र व पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पश्चयात केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शहीद स्मारक पहुंचे जहाँ उन्होंने राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 10 वर्ष पूर्व शुरू किया गया स्वच्छता अभियान आज प्रत्येक व्यक्ति का अभियान बन गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles