11.1 C
Dehradun
Friday, January 24, 2025

Buy now

38वें नेशनल गेम्स को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक 30 सितंबर से पहले शुरू होगी प्रक्रिया प्रदेश में एक अक्टूबर से होगा खेल महाकुंभ

देहरादून। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें नेशनल गेम्स को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने एक समीक्षा बैठक आयोजित की। मीटिंग में हल्द्वानी गौलापार में बन रही स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ-साथ नेशनल गेम्स की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। साथ ही स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड यानी खेल विकास निधि को लेकर चर्चा हुई।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड यानी खेल विकास निधि के संदर्भ में 30 सितंबर से पहले खिलाड़ियों से संबंधित विज्ञप्ति जारी करने और हल्द्वानी गौलापार में बन रही खेल यूनिवर्सिटी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कुमाऊं में बनने जा रहे 234 करोड़ के प्रस्तावित गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज को लेकर भी समीक्षा की गई। खेल विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि खेल यूनिवर्सिटी और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज दोनों का भूमि पूजन और शिलान्यास नेशनल गेम्स के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि आगामी नेशनल गेम्स से पहले प्रदेश में राज्य स्तरीय खेल होने हैं। राज्य स्तरीय खेलों की जिम्मेदारी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की है। आज से (20 सितंबर) उधमसिंह नगर रुद्रपुर में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय खेलों की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि खेल विभाग ने 1 अक्टूबर से खेल महाकुंभ की शुरुआत करेगा।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि नेशनल गेम्स को लेकर उन्होंने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की मुखिया पीटी उषा से मुलाकात की है और उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड में होने जा रहे नेशनल गेम्स को लेकर डेट डिक्लेरेशन का काम होगा और जल्द ही आगामी नेशनल गेम्स की तारीख मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि उनसे भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को सभी तैयारियां की रिपोर्ट भेज दी गई है। उत्तराखंड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत तमाम एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल इत्यादि सभी खेलों के ग्राउंड और सभी आधुनिक तकनीक को राष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर तैयार किया जा चुका है। राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड में दो मुख्य स्थल देहरादून और हल्द्वानी को चयनित किया गया था।
——————————————
पुलिस की आंखों में धूल झोंककर दुष्कर्म का आरोपी मुकेश बोरा फरार

लालकुआं, आजखबर। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा लालकुआं दुग्ध संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस की आखों में धूल झोंकता हुआ किच्छा तक पहुंच गया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताते चले कि गुरूवार को जब दुष्कर्म के आरोपी भाजपा से निष्कासित एवं नैनीताल दुग्ध संघ का अध्यक्ष मुकेश बोरा को संपत्ति कुर्क एवं इनाम की घोषणा होने की पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिली तो उसने नेपाल भागने की योजना बना डाली। वह अल्मोड़ा से किराये की टैक्सी और किच्छा तक पहुंच गया। लेकिन लगातार 24 घंटे बोरा पर नजर रखने वाली हल्द्वानी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वह तो गनीमत रही कि ऊधमसिंह नगर के किच्छा पहुंचने पर टैक्सी चालक को उस पर शक हो गया। उसने पुलभट्टा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बोरा टैक्सी छोड़कर फरार हो गया। लेकिन इससे हल्द्वानी पुलिस और खुफिया तंत्र की सक्रियता पर सवाल उठाने लगे हैं। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात एक परिवहन विभाग के अधिकारी की पत्नी रामगढ़ व उसके आस-पास के क्षेत्र की नेत्री है। मुकेश बोरा के नेत्री के पति से मित्रता के गहरे संबंध है। नेत्री के पति की मदद से टैक्सी बुक कराई थी।
सूत्रों का कहना है कि अधिकारी की पहचान नेपाल के होटलों तक है। पुलिस ने अधिकारी और उसकी पत्नी को रडार पर ले रखा है शिंकजा कसते हुए उनसे पुछताछ भी शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की जिसे वह अल्मोड़ा में इस्तेमाल कर रहा था। मोबाइल नंबर किसी और के नाम से मिला है अब सहयोग करने वाले परिचित की तलाश में जुट गई है। इधर नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी तथा गिरफ्तार न होने पर इनमी घोषणा करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles