11.1 C
Dehradun
Saturday, January 25, 2025

Buy now

हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार कार अचानक से बनी आग का गोला

देहरादून । हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर मंगलवार 17 सितंबर देर शाम को बड़ा हादसा हो गया। देहरादून जिले के रायवाला में मोतीचूर फ्लाईओवर के ऊपर तेज रफ्तार कार अचानक से आग का गोला बन गई। कार सवार लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर की कार हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर मोतीचूर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची, तभी उसमें आग गई। कार में आग की लपटे उठती देख अंदर बैठे सभी लोग तुरंत कार से उतर दूर हो गए। उनके कार से उतरते ही आग अचानक से भड़क गई। कार में भीषण आग लगने के कारण हाईवे पर जाम लग गया था।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कार में आग कैसे लगी इस बारे में अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रायवाला थाना प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि फिलहाल इतना स्पष्ट हो पाया है कि कार में दो लोग सवार थे। दोनों रायवाला की रहने वाले है। कार में आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles