7.2 C
Dehradun
Friday, January 24, 2025

Buy now

9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से

  • नेत्रहीनों के लिए होगी सैम बहादुर की स्पेशल स्क्रीनिंग
  • सिने कलाकारों को मिलने के साथ ही फ़िर करें अपने अपने हुनर का प्रदर्शन
  • 9वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार आयोजित हो रहा उत्तराखंड टैलेंट हंट एवं आंगन बाजार एग्जिबिशन

देहरादून। उत्तराखंड का एकमात्र सबसे बड़ा आयोजन 9वां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज आगामी 27सितंबर से 29 सितंबर को सिल्वर सिटी राजपुर रोड एवं तुलास इंस्टीट्यूट में होने जा रहा है। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी कई सितारों , फ़िल्म डिरेक्टर, सिंगर आदि से उत्तराखंड की जनता रूबरू होगी। वही फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ उत्तराखंड टैलेंट हंट एवं आंगन बाजार एग्जिबिशन का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म फेस्टिवल का पहला शो नेत्रहीनों के लिए रहेगा जिसमें सैम बहादुर प्रदर्शित की जाएगी।

जानकारी देते हुए देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजक श्री राजेश शर्मा जी ने बताया कि इसमें दो ग्रुप रखे गए हैं 8 से 15 साल वह 16 साल से ऊपर जिसमें प्रतिभागी अपनी कला जैसे कि डांस एक्टिंग पोएट्री मिमिक्री सिंगिंग आदि का प्रदर्शन जजेस के समक्ष करेंगे और अंतिम फैसला जजेस का ही रहेगा जीतने वाले प्रतिभागियों को अवार्ड व सर्टिफिकेट तो दिया ही जाएगा साथ ही वोकल म्यूजिक और देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आने वाले प्रोजेक्ट में भी मौका मिलेगा। श्री शर्मा ने बताया कि यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करें और उनको साथ ही साथ ऐसे कलाकारों से मिलने का मौका मिलेगा जिनके साथ वे उनके अनुभव साझा कर सकते हैं राजेश जी ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होता आ रहा है और कितने ही नए-नए डायरेक्टर प्रोड्यूसरस को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश की गई है । उत्तराखंड से भी कई ऐसे डायरेक्टर प्रोड्यूसर निकल कर आए हैं जो आज नेशनल लेवल पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। अब उत्तराखंड टैलेंट हंट के माध्यम से युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने का यह एक प्रयास और किया जा रहा है।
राजेश शर्मा ने बताया की फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन नेत्रहीनों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग करवाई जा रही है जिसमे सैम बहादुर दिखाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए आंगन बाजार एग्जीबिशन का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें महिलाओं को स्टॉल आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles