22.2 C
Dehradun
Monday, November 25, 2024

Buy now

सेल्फी ने ले ली फॉर्मासिस्ट की जान

पिथौरागढ़ में खाई में गिरने से मौत
देहरादून । पहाड़ों पर लापरवाह बनकर सेल्फी लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। अक्सर बड़ी घटनाओं के तौर पर इसका जिक्र होता रहता है। उत्तराखंड आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग कई बार लापरवाही से पहाड़ों और उफनती लहरों के बीच सेल्फी लेते दिखाई देते हैं। जिसका नतीजा ये हुआ है कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सामने आया है।
पिथौरागढ़ में तैनात फार्मासिस्ट 37 वर्षीय सोनल पायल अपने पति के साथ पिथौरागढ़ के मटेला क्षेत्र में घूमने के लिए निकली थी। इस दौरान दोनों ने रास्ते में वादियों के बीच बाइक खड़ी की और फोटो खिंचवाने लगे। तभी बैलेंस बिगड़ने से सोनल 100 मीटर खाई में गिर गई। पत्नी को खाई में गिरा देख पति भी खाई में उतर गया। लेकिन आधे रास्ते के बाद वह भी जंगल में भटक गया।
इसके बाद किसी तरह पति ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर सोनल को चेक किया तो सोनल की सांसे थम चुकी थीं। इसके बाद एसडीआरएफ ने सोनल के शव को रेस्क्यू किया। दूसरी तरफ जंगल में भटक गए पति को सकुशल सड़क तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला हरिद्वार के रुड़की शहर की रहने वाली है। फिलहाल परिजनों को महिला के मौत की खबर दे दी गई है।
उत्तराखंड में कई बार हो चुके हैं हादसेरू उत्तराखंड के पहाड़ों पर आने वाले पर्यटक कई बार इस तरह के हादसों का शिकार हो जाते हैं। पुलिस प्रशासन ने ऐसे डेंजर प्वाइंट पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी लोग सेल्फी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles