22.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

एक अप्रैल से शुरू होगी रबी की फसल की खरीद

  • खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को 31 मार्च तक संपूर्ण तैयारियां पूरी करने के दिये निर्देश

देहरादून। यमुना कॉलोनी स्थित अपने कैम्प कार्यालय में खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ खाद्य विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में समीक्षा बैठक की।बैठक में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए।जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रबी की फसल की खरीद एक अप्रैल से शुरू होगी जो कि जून माह तक चलेगी।साथ ही बताया कि विभागीय अधिकारियों को रबी की फसल की खरीद को लेकर सभी तैयारियां 31मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।
इस वर्ष गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 है जो कि गत वर्ष की तुलना में 150 अधिक निर्धारित किया गया है। आगामी सत्र में खाद्य विभाग की विपणन शाखा, यू०सी०एफ०, एन०सी०सी०एफ०, यू०पी०सी०यू०, नैफेड एवं यू०के०यू०एस०एस० क्रय संस्थाओं के माध्यम से गेहूँ खरीद किये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही उनके द्वारा क्रमशः 35, 140, 10, 40, 30 एवं 10 कुल 265 क्रय केन्द्र भी संचालित कराये जाने का निर्णय लिया गया है जो कि पूर्व सत्र से 44 क्रय केन्द्र अधिक है।
वही कहा कि इस वर्ष गेंहू की एमएसपी 2275 रुपिये प्रति कुंतल निर्धारित की गई है।इस वर्ष गेंहू की फसल का जो लक्ष्य दिया गया है वह 50 हजार मीट्रिक टन का है। साथ ही जब हमारे किसान भाई अपनी फसल को क्रय केंद्रों पर विक्रय करें तो उनकी फसल का भुगतान 72 घंटो के भीतर करना सुनिश्चित करें।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए है की सभी क्रय केंद्रों को जल्द से जल्द स्थापित किया जाए,लोगो को जागरूक भी करें,क्रय केंद्रों में जरूरी बुनियादी व्यवस्थाओं जिनमे पीने का पानी,शौचालय आदि शामिल हैं उन्हें सुनिश्चित करें ताकि हमारे किसान भाई क्रय केंद्रों पर आए तो उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर बैठक में सचिव एल फैनई, एम एस बिसेन, सी एम घिल्डियाल, आईएफएस गढ़वाल बंसी राणा, आईएफएस कुमाऊं बी. एस.फिरमाल व अन्य विभागीय अधिकारी एवं नेफेड और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles