विकासनगर । देहरादून जनपद के विकासनगर क्षेत्र में तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर ज्वैलरी शॉप लूटने का प्रयास किया। पुलिस ने एक बदमाश को मौके से और एक बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा। जबकि तीसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। तीसरे साथी की तलाश जारी है। बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम विकासनगर कोतवाली बाजार चौकी क्षेत्र स्थित राणा ज्वैलर्स शॉप में तीन नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर ज्वैलरी खरीदने के बहाने से आए। तीनों सोने की चेन देखने लगे। इस दौरान दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े हो गए और एक दुकान के अंदर दुकान मालिक से बात करने लगा। दुकान मालिक को शक हुआ तो बदमाश ने मालिक पर तमंचा तान दिया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। ये देख बाहर खड़े दोनों बदमाश भागने में कामयाब रहे। वहीं, दुकान के अंदर मालिक और बदमाश की खूब खींचातानी हुई। इस दौरान दुकान मालिक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और बदमाश को दबोच लिया। लोगों ने विकासनगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया है और फरार अन्य दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच पुलिस ने चेकिंग करते हुए आसन बैराज पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर पर दो गोली मारी, जिससे बदमाश वहीं गिर गया। जबकि तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर मौजूद हैं। वहीं, लूट के प्रयास की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। साथ ही फरार तीसरे साथी की तलाश कर रही है।