15.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी 11 सीरीज 5जी और रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश किए

  • जिनके मूल्य क्रमशः 17499 रुपये और 3699 रुपये से शुरू होते हैं

इंदौर: सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने अपनी “हीरो” नंबर सीरीज और एआईओटी सेगमेंट में चार अत्याधुनिक उत्पादों- रियलमी 11 5जी, रियलमी 11एक्स 5जी, रियलमी बड्स एयर 5 और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो के लॉन्च की घोषणा की। इन अत्याधुनिक डिवाइसेज में उन्नत विशेषताओं और सहज डिज़ाइन का शानदार मिश्रण है, जो आपके अनुभव को और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए बनायी गई हैं।
लॉन्च के अवसर रियलमी के प्रवक्ता ने बताया, “रियलमी इनोवेशन में सबसे आगे रहता है, और यूज़र्स को अत्याधुनिक तकनीक व विशेषताएँ प्रदान करता है, जिनसे उन्हें शानदार यूजर अनुभव मिलता है। हम रियलमी 11 सीरीज 5जी और अपनी एआईओटी सीरीज में रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज पेश करके बहुत उत्साहित हैं, जो इनोवेशन और उत्कृष्टता की ओर हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। ये चार बेहतरीन उत्पाद स्मार्टफोन और एआईओटी उद्योग में नए मानक स्थापित कर देंगे। इन डिवाइसेज में लीप-फॉरवर्ड विशेषताएँ और इनोवेटिव डिज़ाइन है, जो आपके अनुभव को नये आयाम में ले जाएँगे।
इस साझेदारी के बारे में एआईएमआरए (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन) के संस्थापक एवं चेयरमैन, कैलाश लख्यानी ने कहा, “एआईएमआरए को टेक्नोलॉजी में अग्रणी, रियलमी के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो ग्राहकों की जरूरतों को समझता और उन्हें पूरा करता है। रियलमी और एआईएमआरए का लक्ष्य मोबाइल रिटेल के परिवेश को मज़बूत बनाना और अपने निष्ठावान ग्राहकों को सुगम अनुभव प्रदान करना है। नई लॉन्च की गई 11 5जी सीरीज बेहतरीन विशेषताओं के साथ उद्योग में नये मानक स्थापित करते हुए सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो सेगमेंट के सबसे विशाल 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करता है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ सेगमेंट की सबसे तेज़ 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग क्षमता है।”
उन्होंने बताया, “एआईएमआरए और रियलमी दोनों ही 5जी को विशाल जनसमूह तक पहुँचाना चाहते हैं, इसलिए हमारा यह गठबंधन सार्थक और उद्देश्य पर केंद्रित है। इस साझेदारी द्वारा हम अपने उपभोक्ताओं को रियलमी 11 सीरीज की अर्ली एक्सेस जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। अपने इस सफ़र में हमें विश्वास है कि 11 5जी सीरीज उद्योग में सर्वोत्तम अनुभवात्मक स्मार्टफोन का कीर्तिमान बनाएगी।”
मिड-रेंज रियलमी 11 5जी में सेगमेंट का सबसे अच्छा 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जो सेगमेंट के सबसे बड़े सेंसर, 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करता है। इसमें सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग है, जिससे यह स्मार्टफोन 35.7% ज़्यादा तेज़ चार्जिंग स्पीड से केवल 17 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ रियलमी 11 5जी स्मार्टफ़ोन के दैनिक अनुभव में काफ़ी सुधार लाता है। इसमें 120हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जो यूज़र्स को व्यूइंग का बहुत स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 16 जीबी तक का डायनामिक रैम विकल्प और 128 जीबी का स्टोरेज है, इसलिए आपके दैनिक काम और मल्टीटास्किंग बहुत आसानी से होते हैं। इसमें प्रीमियम डिटेल पर ध्यान देकर शानदार ग्लोरी हैलो डिज़ाइन दिया गया है। रियलमी 11 5जी दो बेहतरीन रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है, जिनकी कीमत 18,999 रुपये (8जीबी+128जीबी) और 19,999 रुपये (8जीबी+256जीबी) है।
अल्टीमेट 5जी गेम चेंजर, रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करने वाला 64मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ज़ूम करने पर भी इमेज की क्वालिटी से समझौता किए बिना शार्प और विस्तृत शॉट प्रदान करता है। 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग समाधान इसकी 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी को केवल 29 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है। रियलमी 11एक्स 5जी में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100+ 5जी चिपसेट लगी है, जो 5जी के युग में सुगम और तीव्र कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी तक की डायनामिक रैम और 128जीबी की स्टोरेज क्षमता है, जिससे काफ़ी स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। इसका एस-कर्व ग्रेडिएंट डिज़ाइन स्टाइल को बढ़ा देता है, और 7.89 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक एवं ज़्यादा आधुनिक बनती है। रियलमी 11एक्स 5जी दो आकर्षक रंगों: पर्पल डाउन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट में 14,999 रुपये (6जीबी+128जीबी) और 15,999 रुपये (8जीबी+128जेबी) में आता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles