13.2 C
Dehradun
Wednesday, December 4, 2024

Buy now

नुपुर डांस अकादमी ने मनाई तीज

देहरादून।नूपुर डांस अकैडमी के तत्वाधान तीज पर्व के अवसर पर तीजोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के लिए नाचे मयूरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि निर्मला जोशी पत्नी गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ निधि खंडूरी, प्रधानाचार्य र्कैंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, विशिष्ट अतिथि  प्रिया गुलाटी चेयर पर्सन बागेट बिजनेस ग्रुप, निर्णायक  आरुषि राणा, कथक नृत्यांगना एवं योग गुरु, एकेडमी की निदेशक नूपुर शर्मा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। वंदे मातरम का गायन एकेडमी की कार्यकारिणी द्वारा किया गया।तत्पश्चात नाचे मयूरी नृत्य प्रतियोगिता के महिला वर्ग में ईशानी दुबे द्वारा ओ रे पिया, राखी वर्मा द्वारा एक राधा एक मीरा, एकता गुप्ता द्वारा कोई शहरी बाबू, रक्षा लंबा द्वारा पंजाबी लोक नृत्य, मुक्ति जैन द्वारा मेडले, एकेडमी की निदेशक एडवोकेट नूपुर शर्मा ने एक अनूठी प्रस्तुति दी जिसमें नृत्य के चार विभिन्न प्रकार अर्थशास्त्रीय, क्लासिक, बॉलीवुड वेस्टर्न व राजस्थानी लोकगीत पर आधारित थी, जिसे बेहद सराहा गया। दीपिका गोयल ने हाय हाय यह मजबूरी, पुष्पा भल्ला ने शोला जो भड़के, मंजरी सक्सेना खनके कंगना व निधि गर्ग ने छाप तिलक सब छीनी पर जोरदार प्रस्तुति दी। द्वितीय चरण में बालिका नृत्य प्रतियोगिता वर्ग में ईशावी द्वारा पार्वती बोली शंकर से, रितिका देव द्वारा राधा नाचे, एंजेल गर्ग द्वारा देश मेरा रंगीला, लतिका बिष्ट द्वारा वो किसना है, अपर्णा थपलियाल द्वारा कान्हा माने ना, मेधावी सिंह द्वारा कोका कोका, शिवान्या भारद्वाज द्वारा पिया तोसे नैना लागे, नव्या पांडे द्वारा रघुकुल रीत, विदुषी डंगवाल द्वारा मानमोहिनी पर सुंदर व भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति दी गई। तृतीय चरण में अंताक्षरी का आयोजन किया गया, जिसमें दो टीमों द्वारा 4 राउंड, शब्द राउंड, जोड़ी राउंड, रितु राउंड, पर्व राउंड व डंब शिराज राउंड पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता की गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोरंजन उत्साह के साथ भाग लिया व सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी। दोनों टीमों से श्रेष्ठ गायक को सावन प्रिंस व श्रेष्ठ गायिका को सावन प्रिंसेस पुरस्कारों से नवाजा गया। सावन प्रिंस पुरस्कार सावन प्रिंसेस पुरस्कार द्वारा जीते गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक नूपुर शर्मा गुप्ता ने सभी को तीज पर्व की बधाई देते हुए कहा नूपुर डांस एकेडमी तीज पर्व पिछले 15 सालों से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती आ रही है क्योंकि अकैडमी, पर्व को सभी के साथ एक परिवार के रूप में मनाने पर विश्वास रखती है, जिससे सब में आपसी प्रेम बढ़े। इस प्रकार के आयोजनों से हमारी आगामी पीढ़ी अपने त्योहारों रीति-रिवाजों से अवगत होती है। तीज त्यौहार मां पार्वती द्वारा अपने पति भोले शंकर के लिए व्रत रखकर मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं हरे वस्त्र, मेहंदी, धानी चूड़ियां पहन कर सोलह सिंगार करती हैं। पकवान बनाती हैं, झूला झूलती हैं व नृत्य करती है। तीज पर्व के माध्यम से महिलाओं को अपना नृत्य कौशल प्रदर्शित करने का भी अवसर प्राप्त होता है, व एक मंच मिलता है। इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, व अपार प्रसन्नता प्राप्त होती है। विशिष्ट अतिथि डॉ निधि खंडूरी ने कहा, भारतवर्ष में कई ऋतुओं के आगमन पर हम त्यौहार मना कर खुशी मनाते हैं, जैसे बसंत मैं बसंत पंचमी, सावन में तीज इत्यादि। विशिष्ट अतिथि प्रिया गुलाटी ने कहा, तीज पर्व सारे वातावरण को प्रसन्नता व उत्साह से भर देता हैं, चारों और हरियाली ही हरियाली आंखों को बहुत भाती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला जोशी ने कहा, कि महिलाएं रोजाना की दिनचर्या से हटके जब त्योहारों के अवसर पर सजती संवरती हैं, आपस में मिलती-जुलती हैं तो इससे उनमें धार्मिक प्रवृत्ति के साथ-साथ प्रेम व प्रसन्नता की वृद्धि होती है। निर्णायक सुश्री आरुषि राणा ने कहा के सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां लाजवाब थी, प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने की भावना अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, वह बनी रहनी चाहिए। सुंदर प्रस्तुतियों के चलते निर्णय लेना कठिन हो गया इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। नाचे मयूरी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पुष्पा भल्ला प्रथम, एकता गुप्ता द्वितीय, निधि गर्ग तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में शिवन्या भारद्वाज प्रथम, विदुषी डंगवाल द्वितीय, अपर्णा थपलियाल तृतीय स्थान पर रही। सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों के लिए मेधावी सिंह को तीज सितारा व इशानी दुबे को तीज अप्सरा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों वन निर्णायक को स्मृति चिन्ह व पौधे देखकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को पत्र प्रशस्ति पत्र दिए गए।कार्यक्रम का सुंदर संचालन एकेडमी के चीफ कोरियोग्राफर इंजीनियर आराध्य कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा थपलियाल, मंजेश कुमारी, शिप्रा नरगास,, बाला गोयल, वंदना गुप्ता, रूबी जेम्स, नम्रता सिमारिया नीतू अग्रवाल, उपासना थापा, सीता देव, भक्ति कपूर, प्रभा गुप्ता, मंजू नौटियाल, रीता अग्रवाल दीपचंद पवार, अनिल कुमार गुप्ता, हरिओम कुमार, राम अचल निषाद, अंजू तोमर आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे वह सभी का पूर्ण सहयोग रहा। सभी को धन्यवाद इंजीनियर एमसी गुप्ता द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles