9.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

रिजाॅर्ट में छापेमारी, अवैध देह व्यापार में तीन आरोपी गिरफ्तार, 15 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया

देहरादून। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की कार्यवाही की गई। मौके से अवैध देह व्यापार संचालित कर रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, 15 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया। मौके से पुलिस ने 573 ग्राम अवैध चरस किया बरामद। पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी कि सहसपुर क्षेत्रांतर्गत संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में आने वाले ग्राहकों को अवैध रुप मादक पदार्थों का सेवन कराये जाने के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से युवतियों को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है।
इस सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला व ऑपरेशन के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना सहसपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा रिजार्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरों से 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली जिनसे पूछताछ में उनके  द्वारा बताया गया की संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहाँ डांस करने  के लिए लेकर आता है। यहाँ दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है। पुलिस द्वारा मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक व युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल पुत्र भुल्लन को गिरफ्तार किया गया है। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग तथा इन युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चण्डीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय तथा कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गये, जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानांे में दबिशंे दी जा रही है। रिजार्ट का विजिटर रजिस्टर चैक करने पर उसमें 07 अप्रैल के बाद से रिजार्ट में आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नही की गयी थी। मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, वाहन, विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा उम्र 38 वर्ष, दीपक पुत्र धरमपाल सिंह निवासी सोरना डोबरी थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष व राहुल पुत्र भुल्लन निवासी गांव लाडलू मंडी जिला मोहाली चंडीगढ़ उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। वांछित अभियुक्तों में संजय व अमित गर्ग (रिजॉर्ट संचालक) शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्त हेमत द्वारा बताया गया कि वह फॉर्मा कम्पनी में काम करता है। 8 अप्रैल को संजय के कहने पर इस रिजॉर्ट में चरस लेकर आया था। संजय द्वारा उसे बताया गया था कि वह इस रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य के लिए युवतियों के एक ग्रुप को लेकर आ रहा है। जहाँ हेमत रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहकांे को चरस बेचकर उनसे अच्छा मुनाफा कमा सकता है। साथ ही अपनी मौज मस्ती भी कर सकता है। संजय होटल के मालिक अमित गर्ग के साथ मिलकर उक्त रैकेट को संचालित करता है। चण्डीगढ़ लुधियाना व अन्य बाहारी शहरांे से युवतियों को रिजॉर्ट में लाकर अनैतिक देह व्यापार का कार्य करवाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles