37.2 C
Dehradun
Saturday, May 18, 2024

Buy now

सांसद खेल महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

हरिद्वार। डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ सांसद हरिद्वार, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड व पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार ने शनिवार को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानन्द स्टेडियम में एंजेल्स अकादमी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय (28 एवं 29 जनवरी,2023) ’’सांसद खेल महोत्सव’’( कबड्डी, बाॅलीबाॅल, बास्केट बाॅल, खो-खो, बैडमिंटन) का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित, ध्वजारोहण एवं आकाश की ओर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर मंत्रोच्चारण के बीच किया। डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ मा0 सांसद हरिद्वार ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पूरे देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन एक साथ किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में पूरा देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। खेलों के क्षेत्र में भी देश के साथ ही हमारे प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ी देश व प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं तथा चारों तरफ खेलों का माहौल है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में भी पूरे जिले के खिलाड़ी दोड़ेंगे, खेलेंगे तथा नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
सांसद हरिद्वार ने कहा कि हमारी सरकार खेलों के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत है तथा खिलाड़ियों को हर क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के लिये चार प्रतिशत आरक्षण पर विचार कर रही है। इसके अलावा शीर्षस्थ संस्थान भी अपने संस्थानों में खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिये अब अवसरों की कमी नहीं है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रानीपुर विधायक श्री आदेश चैहान ने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले खेल कार्यक्रमों-खेल महाकुम्भ, सांसद खेल महोत्सव आदि के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं, जिसकी वजह से कई उदीयमान खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ का उल्लेख करते हुये कहा कि उनके सहयोग से रोशनाबाद में वन्दना कटारिया एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में रोशनाबाद में राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन हो सके, इसके लिये हमने एक प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में इस संसदीय क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुये हैं, जिसके लिये हमें गर्व है। उन्होंने खिलाड़ियों से लक्ष्य स्थापित कर क्षेत्र, जिला, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने खेलों के आयोजन की शुभकामनायें देते हुये अमेरिका आदि विकसित देशों का उल्लेख करते हुये कहा कि इन देशों ने आर्थिक विकास के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी उतना ही विकास किया है तथा मेडल तालिका में भी ये देश शीर्ष पर रहते हैं। इसलिये आर्थिक विकास के साथ-साथ खेलों के विकास पर भी उतना ही ध्यान देने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रूपम मधुरम, शीलं मधुरम, मधुराति पते मधुरम-मधुरम…. गीत पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक का गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दयानन्द स्टेडियम परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने इस मौके पर आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता को भी देखा। ’’सांसद खेल महोत्सव’’ में विभिन्न स्कूलों के जिन 700 बच्चों द्वारा द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, उनमें-स्प्रिंग फील्ड, एच.आर.पब्लिक स्कूल, माॅ सरस्वती स्कूल, होली गंगेज, धूम सिंह, दिक्षा राईसिंग, एंजल एकेडमी, सैंट मैरी, न्यू सेंट थाॅमस, आर्यन हैरीटेज, नेचर इंटर नेशनल, जी.एच.एस.एस.(ब्वायजध्गल्र्स), अचीवर्स होम, शाहपुर इंटर काॅलेज, गुरूराम राय, जी.एच.एस.एस.टीला टांडा टारा, शिवडेल जगजीतपुर स्कूल प्रमुख हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डाॅ0 जयपाल सिंह चैहान, आशीष चैधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षा दल अधिकारी मुकेश भट्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, अनिल अरोड़ा,  कमला जोशी, रजनी वर्मा, शिव कुमार, रश्मि चैहान, पुष्पेन्द्र चैहान, पार्षदगण सहित खेल प्रेमी तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles