देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल को डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों को भी रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। घायल हुए वाहन चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उसाड़ा, उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, ने बताया कि वह सुबह हरिद्वार से पांच यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था। ब्रह्मपुरी के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी मुनिकी रेती रितेश शाह ने बताया कि कार में सवार सभी लोग बदरीनाथ धाम के लिए जा रहे थे। ब्रह्मपुरी श्रीराम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया कि घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है जबकि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। वहीं हादसे में घायल हुए एक यात्री रविन्द्र चव्हाण पुत्र महादेव चव्हाण निवासी ग्रेटर मुम्बई ने बताया कि यात्रा पर आये हम सभी पांचो आपस में दोस्त है। जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत
पौड़ी। श्रीनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भटोली गांव के समीप एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें बुलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने मौेके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और मृतकों को बाहर निकाला। जिन्हे जिला पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली श्रीनगर पुलिस द्वारा एसडीआरफ को सूचना दी गयी कि भटोली गांव के पास एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया और बुलेरो सवार दो मृतकों को बाहर निकाला। जिनके नाम अर्जुन सिंह पुत्र धर्म सिंह व देव सिंह पुत्र स्व. बलबीर सिंह निवासी भटोली गंाव पौड़ी बताया जा रहा है। बहरहाल एसडीआरएफ ने मृतकों का शव जिला पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।