9.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

हिताची ने देहरादून में खोली नई हिताची ब्राण्ड शॉप

  • गढ़वाल क्षेत्र में रिहायशी और कमर्शियल एयर-कंडीशनिंग सेगमेन्ट पर लगाया बड़ा दांव

देहरादून। बदलते मौसम के साथ हीटिंग और कूलिंग के लिए एयर-कंडीशनिंग की जरूरत लगातार बढ़ रही है। उपभोक्ताओं की इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रीमियम एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड ‘हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग’ की निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने गढ़वाल एयरकोन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में देहरादून में नई ब्राण्ड शॉप खोली है। क्षेत्र में तेजी से विकसित होते एयर-कंडीशनिंग बाजार के साथ ब्राण्ड ने रिहायशी और लाईट कमर्शियल सेगमेन्ट पर बड़ा दांव लगाया है। हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया ने अगले 2-3 सालों में विकास और विस्तार की उग्र योजनाएं बनाई हैं। रिहायशी और कमर्शियल दोनों सेगमेन्ट्स में अच्छे विकास की उम्मीद है। उत्तराखण्ड सरकार के प्रोत्साहन और नए कार्यालयों, शोरूमों एवं होटलों के साथ बी2बी सेल्स में कारोबार की संभावनाएं बढ़ रही हैं। स्थायी विकास और बढ़ते मार्केट शेयर के साथ ब्राण्ड ने अगले 2-3 सालों में वितरण नेटवर्क के विस्तार की योजनाएं बनाई हैं। क्षेत्र में कारोबार बढ़ाने के लिए रु 6.00 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा। कंपनी बेहतर रीटेल फुटप्रिन्ट के लिए क्षेत्र में कई और एक्सक्लुजिव आउटलेट और मल्टी-ब्राण्ड आउटलेट्स भी खोलेगी। आज के उपभोक्ता अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें अपने एयर कंडीशनर से क्या चाहिए। उनकी इसी महत्वकांक्षा के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ एयर कंडीशनिंग समाधान उपलब्ध कराते हुए नई ब्राण्ड शॉप उन्हें उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स का अनुभव प्रदान करेगी, ताकि वे सोच-समझ कर अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकें। नई शॉप प्रीमियम विलाज, छोटे ऑफिस स्पेस, रेस्टोरेन्ट, होटल, हॉस्पिटल्स, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि में रिहायशी एवं लाईट कमर्शियल कूलिंग समाधानों की जरूरतों को पूरा करेगी। कंपनी उन उपभोक्ताओं, आर्कीटेक्ट्स, बिल्डरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश करती है, जो रिहायशी एवं कमर्शियल स्पेस के लिए आधुनिक एयर-कंडीशनिंग समाधान चाहते हैं। 10,000 से अधिक रीटेल टचपॉइन्ट्स एवं अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ कंपनी न सिर्फ महानगरों एवं पहले स्तर के शहरों बल्कि दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में भी अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए तैयार है।
देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गुरमीत सिंह, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, जॉनसन कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने कहा कि कूलिंग और हीटिंग समाधान आज हमारी रोजमर्रा की जरूरतों का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। बदलते मौसम, बदलती जीवनशैली और भावी टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग के साथ हिताची आज के दौर के उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन गया है। रिहायशी, कमर्शियल एवं छोटे कमर्शियल सेगमेन्ट की बढ़ती मांग के साथ क्षेत्र में एयर कंडीशनर का बाजार तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। लॉन्च के बारे में बात करते हुए विशाल नेगी, नेशनल सेल्स हैड, बी2बी बिजनेस, जॉनसन कंट्रोल्स- हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने कहा कि बदलती जीवनशैली के साथ लोग घर के भीतर सहज इंडोर वातावरण चाहते हैं। जिसके चलते गढ़वाल क्षेत्र में कूलिंग एवं हीटिंग की जरूरतें बढ़ रही हैं। अब तक इस क्षेत्र में एयर कंडीशनिंग की पहुंच कम रही है, ऐसे में यहां विकास की अपार संभवनाएं हैं। मांग बढ़ने के साथ कारोबार भी बढ़ेगा। लॉन्च के अवसर पर भवन सिंह भंडारी, डायरेक्टर, गढ़वाल एयरकोन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया आज के उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन ब्राण्ड है। इसके उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स अपने आधुनिक फीचर्स के साथ उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों को पूरा करते हैं। ब्राण्ड को उपभोक्ताओं के द्वारा खूब पसंद किया जाता है, ऐसे में हमें इस नई ब्राण्ड शॉप की शुरूआत करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। एक साथ मिलकर हम सफलता की नई उंचाईयों तक पहुंचेंगे।’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles