9.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

डीजेजेएस ने मनाया ऑन-ग्राउंड 2-दिवसीय भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

देहरादून। अपना वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विशाल जन्माष्टमी कार्यक्रम के 25 साल पूरे होने के अवसर पर, दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की ओर से संस्थापित एवं संचालित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान डीजेजेएस(#DJJS) ने दो साल के वर्चुअल समारोहों के बाद, 18 और 19 अगस्त को, DDA ग्राउंड, सेक्टर -10, द्वारका, दिल्ली में भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया। श्री कृष्ण को ही नहीं, कृष्ण की भी मानें विषय पर आधारित इस दो दिवसीय मेगा इवेंट में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में भक्त-श्रद्धालु शामिल हुए व पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम की भव्य सफलता इसके महत्वपूर्ण डिजिटल फुटप्रिंट में भी दिखाई दे रही है।#DJJS यूट्यूब चैनल पर 19 अगस्त शाम 7ः30 बजे भारतीय समय से कार्यक्रम की वेब स्ट्रीम पब्लिश कर दी गयी जिसमें लगातार दर्शकों की संख्या बढती जा रही है कार्यक्रम से पहले और उसके दौरान असंख्य अध्यात्म में रूचि रखने वाले लोगों के द्वारा सोशल मीडिया हैण्डलों पर #DJJSJanmashtami का प्रयोग कर रील, शॉर्ट्स और पोस्ट अपलोड की गईं। सुदामा-श्री कृष्ण मैत्री सच्ची मित्रता का बंधन श्री कृष्ण का विश्वरूप,क्रांतिकारी संत मीराबाई की गाथा, विट्ठल भक्त संत एकनाथ जी की भक्ति को दर्शाते विभिन्न संगीतमय नाटक मटकी फोड़ और रास लीला पर नृत्य-नाटिकाएं, गुरु वंदना और श्री कृष्ण की मंगल आरती इस भव्य आयोजन के मुख्य आकर्षण रहे। इन सभी प्रस्तुतियों का सबसे विशेष पक्ष इन मे निहित सेवा भावना थी। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों में कोई भी इस कला में पारंगत, नाम, प्रसिद्धि व पैसे के लिए काम करने वाला पेड-प्रोफेशनल नहीं था अपितु ये सभी युवा दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के निस्वार्थ, समर्पित, जागृत ब्रह्मज्ञानी शिष्य थे जिन्होंने समाज कल्याण की भावना से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम में अपनी सेवाएँ अर्पित कीं। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा , वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष अलोक कुमार , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार विजय सांपला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा श्याम जाजू राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम दिल्ली क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्तालोक सभा सांसद (दक्षिण दिल्ली) रमेश बिधूड़ी, सांसद, पश्चिमी दिल्ली प्रवेश वर्मा संगठन मंत्री, भाजपा सिद्धार्थन, विश्व हिंदु परिषद नेता दिनेश, पूर्व मंत्री, भाजपा हरियाणा जसवंत यादव, सह प्रभारी, भाजपा (जम्मू-कश्मीर) आशीष सूद जी; उपाध्यक्ष, भा.ज.पा. (दिल्ली) राजीव बब्बर, विधायक, रोहिणी विजेंद्र गुप्ता, आईएएस अधिकारी सत्यपाल, आईएएस अधिकारी और निजी सचिव (राज्य मंत्री, संसदीय कार्य मंत्रालय) राजीव वर्मा, पद्मश्री एवं पूर्व सांसद (दिल्ली) जितेन्द्र सिंह शंटी, भारतीय अभिनेता एवं कॉमेडियन सुदेश लहरी व अन्य प्रतिष्ठित लोग भी इसमें शामिल हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles