देहरादून। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहारादून में बुधवार को हथकरघा क्षेत्र के विकास एंव संवर्धन के लिए राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में डॉ संजीव चोपड़ा (सेवानिवृत भा. प्र. से.) मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए । समारोह में उत्तराखंड में हथकरघा क्षेत्र से जुड़े सरकारी अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी, बैंकों के अधिकारी, बुनकर समितियों तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य में हथकरघा क्षेत्र के वर्तमान परिदृश्य, राज्य में हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ तालमेल कर नाबार्ड एंव अन्य स्टेक होल्डर्स द्वारा किए जा सकने वाले विभिन्न हस्तक्षेपों पर सार्थक चर्चा के लिए सभी स्टेक होल्डर्स को आमंत्रित किया गया जिसमें इस क्षेत्र के विकास के लिए समन्वय के साथ कार्य किया जा सके । इस अवसर पर उत्तराखंड के बुनकरों के हथकरघा उत्पादों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों ने गहन रुचि दिखाई।