20.2 C
Dehradun
Sunday, February 2, 2025

Buy now

उत्तराखण्ड मामलाः दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान में डकैती

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार की बहादुरी के कारण बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं, एक बदमाश भी लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पांच आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। ये पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है। शिवालिक नगर के मुख्य बाजार में स्थित अमन ज्वेलर्स की दुकान के बाहर दो मोटर साइकिलों पर छह युवक आए। इनमें से तीन युवक तो तेजी से दुकान के भीतर घुस आए और हथियार के बल पर दुकानदार से सोना चांदी निकालने को कहने लगे, जबकि तीन बदमाश दुकान के बाहर ही खड़े रहे।
दुकानदार ने जेवरात देने से मना किया तो बदमाशों ने कट्टे से उनके सिर पर जोरदार वार किया। इसी दौरान एक डकैत ने काउंटर में रखे कुछ जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन जब दुकानदार ने हिम्मत दिखाकर विरोध शुरू किया तो पांच डकैत तो मौके से फरार हो गए, लेकिन एक डकैत को उन्होंने दबोच लिया। इसी दौरान दुकान में बैठे अन्य लोगों ने भी उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसके हाथ-पैर बांधकर दुकान के बाहर ही डाल दिया। मामले की जानकारी मिलते ही रानीपुर कोतवाली से पुलिस भी पहुंची और बदमाश को हिरासत में लिया।

तमंचे की नोक पर भी नहीं डरे ज्वैलर्स
अमन ज्वेलर्स के मालिक का कहना है कि वो दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन डकैत दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने हमारे ऊपर कट्टे तान दिए। साथ ही तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवरात निकालने को कहा। हालांकि जब उन्होंने सोने-चांदी देने में आनाकानी की तो वे मारपीट करने लगे। इसके बाद एक बदमाश ने कट्टे से उनके सिर पर जोरदार हमला किया। अमन ज्वेलर्स के मालिक का कहना है कि उनके दिमाग में बस यही चल रहा था कि यदि आज बदमाश उनका माल लूटने में कामयाब हो गए तो, वो बर्बाद हो जाएगी। इसी वजह से उनमें हिम्मत आई और उन्होंने एक बदमाश को कस कर पकड़ लिया। हालांकि पांच बदमाश थोड़ा बहुत सोना चांदी लेकर फरार हो गए।

व्यपारियों ने घटना को बताया बहुत दुर्भाग्यपूर्ण
व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पहले भी शिवालिक नगर में एक घटना हुई है और आज दोबारा दिनदहाड़े डकैतों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर वारदात को अंजाम दिया है। यह तो अमन ज्वेलर्स के मालिक की हिम्मत है कि उन्होंने अपनी चोट को ना देखते हुए एक डकैत को पकड़ लिया। दुकानदार के साहस की वजह से ही एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि पांच फरार हो गए।उन्होंने पुलिस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर बाइकर्स का आतंक है। बिना नंबर की बाइक पर लोग दिनदहाड़े घूमते हैं, लेकिन पुलिस किसी को रोकने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर के एक तरफ गैस प्लांट चौकी और दूसरी तरफ कोतवाली रानीपुर लेकिन बीच में कोई पुलिस पिकेट की व्यवस्था नहीं है। न ही यहां पर किसी को रोक कर चेक किया जाता है। शिवालिक नगर में एग्जिट प्वाइंट बहुत ज्यादा हैं जिसका चोर डकैत लगातार फायदा उठा रहे हैं। अब पुलिस को देखना चाहिए कि वह यहां की सुरक्षा व्यवस्था कैसे पुख्ता करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles