- आरोप- जितेन्द्र कुमार ने दी झूठी तहरीर
- मुकदमा दर्ज होने के बाद बना रहे दबाव
देहरादून। गत 17 मई को रात्रि करीब 9 बजे के समय एसई प्रवीण कुमार ने अपने साथी एसई कपिल सिंह व ईई जितेन्द्र सिंह के साथ मिलकर ईई विशाल कुमार के साथ मारपीट की जिसके बाद विशाल कुमार की तहरीर पर उक्त तीनों के खिलाफ थाना बसंत बिहार में विभिन्न धाराओं में 18 मई की रात्री मुकदमा दर्ज किया गया। अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उक्त लोगों ने भी विशाल कुमार व अनुज कौशिक के खिलाफ 20 मई को मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर अनुज कौशिक का कहना है कि जिस समय मारपीट की शिकायत की गई है वह उस समय घटना स्थल पर नहीं थे और न ही विशाल कुमार थे। क्योंकि विशाल कुमार कलेमन्टाउन में रहते हैं और मेरे से मिलने के लिए जल निगम कालोनी सीमाद्वार आए थे। उन्होंने कहा कि विशाल कुमार के साथ मारपीट की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है। साथ ही अगर पुलिस सही से जांच करे तो पता चल जाएगा कि मैं व विशाल कुमार किस समय जल निगम कालोनी सीमाद्वार में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि जितेन्द्र सिंह देव से थाने में झूठी तहरीर दी है। क्योंकि जब हम घटना स्थल पर ही नहीं थे तो झगड़ा कैसे कर सकते है। अगर उक्त लोगों के पास इसका कोई सीसीटी फुटेज व सबूत हो तो दिखाएं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद दबाव बनानें के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए और जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।