9.2 C
Dehradun
Sunday, November 24, 2024

Buy now

आपदा परिचालन केन्द्र में बनाए गए निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का स्थलीय निरीक्षण किया।

‘‘ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत गिफ्ट बटने, शराब, मादक पदार्थ, एवं पैसा आदि की बाटे जा रहे हों इसकी सूचना स्थापित कन्ट्रोलरूम को दें’’
देहरादून …… भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार एवं नवनीत मनोहर द्वारा आज मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में अवस्थित व्यय अनुवीक्षण कक्ष, व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र में बनाए गए निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का स्थलीय निरीक्षण किया।
व्यय अनुवीक्षण कन्ट्रोलरूम सहित निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों/सूचनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की उन्होंने जिला सम्पर्क केन्द्र (डीसीसी) का निरीक्षण किया तथा 1950 पर प्राप्त होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी ली इस दौरान बताया गया कि अब तक आनलाईन माध्यम से 3281 शिकायतें/समस्याएं प्राप्त हुई हैं जिनका 97 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने प्रत्याशियों के व्यय तथा ऐसी गतिविधियां जिससे निर्वाचन प्रभावित हो पर बारिकी से नजर रखने एवं प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थैतिक टीमों, उड़नदस्तों को सक्रिय रखने सूचनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षकों ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचन हेतु बनाये गए कन्ट्रोलरूम के सभी नम्बर विभिन्न माध्यमो से प्रसारित किए जाने के निर्देश दिए। प्रेक्षकों द्वारा जनमानस से अपेक्षा की है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत यदि किसी स्थान पर गिफ्ट बटने, शराब, मादक पदार्थ, एवं पैसा आदि बाटे जा रहे हों इसकी सूचना स्थापित कन्ट्रोलरूम में निर्वाचन से संबंधित 24×7 सूचना, शिकायत निवारण-अनुश्रवण हेतु कट्रोलरूम के लिए दूरभाष नम्बर 0135-2626066 स्थापित है। निवार्चन से जुड़ी सामान्य शिकायत के लिए डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर (डीसीसी) टोल फ्री न0 0135-1950, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काॅल सेन्टर देहरादून 0135-2724757 पर दी जा सकती है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण कक्ष 0135-2710555 स्थापित है।
निरीक्षण के मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चैधरी, वित्त नियंत्रक/ सहनोडल निर्वाचन व्यय/ वित्त नियंत्रक आबकारी सुनील कुमार रतूड़ी, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, लेखाकार भरत नेगी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत, कोषागार से राज किशोर सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles