दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी से अपने मालिक के बेटे को किडनैप कर फिरौती के रूप में 50 लाख रुपये लेने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान ऋचा सभरवाल, उसकी मां अनीता, उसके बॉयफ्रेंड गुरमीत सिंह और कमल बंसल के रूप में की गई है। इस किडनैपिंग की मास्टरमाइंड ऋचा सभरवाल पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।
पुलिस ने कहा कि 18 दिसंबर को शाम पौने चार बजे विकास अग्रवाल नामक व्यक्ति ने पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में कॉल कर कहा कि उसके बेटे किंशुक को खिलौने वाली बंदूक की नोंक पर गाजीपुर फूल मंडी से अगवा कर लिया और 50 लाख रुपये फिरौती लेने के बाद छोड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग के निवासी किंशुक ने कहा कि वह ऋचा तथा वाहन चालक जितेंद्र फूल खरीदने गाजीपुर बाजार गए थे। ऋचा, किंशुक के पिता के बैंक्वेट पर फूल सजावट का काम करती है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जैसे ही तीनों फूल खरीदने के बाद कार में बैठे, काला जैकेट, कैप और मास्क पहने हुए एक व्यक्ति वाहन में घुस आया और उसने कार चालक पर बंदूक तान दी और उससे अशोक विहार चलने को कहा।