दरसल सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल होने वाले वीडियो व आस्था मुक्ति चैनल व मशहूर ब्लॉगर अर्पित दिवेदी को अब मिलने लगी हैं ,जान से मारने की धमकियां सूत्रों से मिली जानकारी से हमें यह भी पता चला है कि कुछ विदेशी संगठन भी मशहूर ब्लॉगर अर्पित दिवेदी को लगातार मिल रहीं धमकियों को लेकर चिंतित है व उन्हें भारत से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट भी करवा सकते हैं।
अर्पित दिवेदी ने जब हमारे संवाददाता से बातचीत कि तो अर्पित बोले कि वो अपने मकसद जोकि गुमराह हुए लोगों को सही राह पर लाने का है व जिंदगी के सच को रूबरू कराने का है,उसे पूरा करने के लिए अपनी जान की बाज़ी तक लगाने को व अपने परिवार को छोड़ने से भी पीछे नहीं हटने वाले।
अर्पित ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान अपने चैनल का उद्देश्य बताया कि
आस्था मुक्ति चैनल का उद्देश्य समाज में व्याप्त अंधविश्वास, अंधआस्था, अवैज्ञानिकता, पाखंड, कुरीतियां और बाबाओं, धर्मगुरुओं और धार्मिक संगठनों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को समाप्त कर एक वैज्ञानिक चेतना युक्त समाज की स्थापना करना है।
अर्पित स्वयं एक धार्मिक परिवार में पला बढ़ा और अपने आस पास इन धार्मिक क्रिया कलापों को होते देखा। एक समय तक स्वयं भी इन सब को मानता करता रहा। लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विचार करने पर मैंने इन सभी को निराधार पाया। आज मैं लोगों को इन अंधविश्वासों अन्धास्थाओं में अपना बहुमूल्य समय और धन खर्च करते पाता हूँ तो दुःख होता है। इसके साथ ही ये धार्मिक विश्वास समाज में मतभेद और वैमनस्य का कारण भी हैं। मुझे लगता है एक समाज के तौर पर हम तब विकसित नहीं हो सकते जब तक हम इन सब से मुक्त नहीं हो जाते। इसी को ध्येय बनाकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आस्था मुक्ति चैनल की शुरुआत की गई थी। चैनल का विषय विवादास्पद और मुख्य धारा के इतर होने के बावजूद हजारों लोगों ने इसे सराहा जो ये विश्वास देता है, कि हम अपने अभियान में सफल हो रहे हैं। समाज में अधिकाधिक लोगों को मैं जागरूक कर सकें यही मेरा उद्देश्य है।