14.2 C
Dehradun
Monday, November 17, 2025

Buy now

तीन दिवसीय गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 का धूमधाम के साथ हुआ भव्य समापन

  • मेला कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य संध्या का विधिवत शुभारंभ किया 
  • कैंट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता कपूर ने भी मेले में किया प्रतिभाग, वीर गोरखा कल्याण समिति ने किया भव्य स्वागत
  • आज अंतिम दिन की सांस्कृतिक संध्या ने मचाया धमाल और जमकर झूमे श्रोतागण व प्रशंसक
  • ग्लेशियर पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष हितेंद्र सिंह छेत्री, उत्तराखंड शूटिंग चैम्पियन प्रकृति थापा एवं पर्वतारोही टेकू थापा को उत्तराखंड गोरखा एचीवर पुरस्कार से किया गया सम्मानित

देहरादून: प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 का रविवार को भव्य, जोशीले अंदाज़ तथा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बेहतरीन मधुर संध्या के साथ समापन हो गया है I गोरखा समुदाय की संस्कृति को बढ़ावा देने एवं समाज में आपसी सद्भाव-सौहार्द स्थापित करने के मूल उद्देश्य को लेकर वीर गोरखा कल्याण समिति का यह भव्य आयोजन सभी के लिए कई सकारात्मक संदेश भी दे गया है I

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव में आज समापन अवसर पर भी बहुत ही मनमोहक अंदाज़ वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमकर रंग जमाया और कोई कोर कसर नहीं छोड़ी I मेला समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अतुल कटियार, वीर गोरखा कल्याण समिति के संरक्षक ई० मेग बहादुर थापा, मेजर बीपी थापा, मेजर अमर राई,गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, वीर गोरखा कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला तमांग, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी टेकु थापा, सचिव देविन शाही, सह-सचिव आशु थापा, सांस्कृतिक सचिव देव कला दिवान, सह सांस्कृतिक सचिव करमिता थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सोनु गुरुंग, सदस्य पूरन बहादुर थापा, यामु राना, सोना शाही, ज्योति राना , बबिता गुरुंग ,एनबी थापा, बुद्धेश राई, मीन गुरुंग, मौजूद रहे।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी संस्कृति के वाहक होते हैं I इसलिए प्रत्येक त्यौहार मिलजुल मनाने चाहिए I उन्होंने कहा कि गोरखा तो स्वयं में वीर है और गोरखा निडर होने के साथ साथ वीर भी है I सैनिक कल्याण एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मेले में संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गोरखा समाज ने हमेशा ही अपना प्यार और स्नेह दिया है, जो कि मेरे लिए गौरव व सौभाग्य की बात है I गणेश जोशी ने यह भी कहा कि मैं तीन बार मसूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता हूं और तीनों बार मुझे गोरखा समुदाय ने अपना अटूट विश्वास और प्यार दिया है I उन्होंने गोरखा कल्याण समिति को दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की I सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सदैव ही सैनिकों एवं गोरखा समुदाय के हितों के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी I

मेले के समापन समारोह में वीर गोरखा कल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने उत्तराखंड प्रशासन, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारियों सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा यह हमारे संस्कृति, रीति रिवाज, पहनावा, बोली, खानपान सभी को संरक्षित करने का एक मुहिम है और हम चाहते हैं कि हमारी आने वाले जेनरेशन उन सभी पारंपरिक चीजों को लेकर अपने साथ चले। वहीं वीर गोरखा कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी टेकू थापा ने महोत्सव में भाग लेने वाले सभी कलाकारों, स्पॉन्सरस, समिति के सदस्य, वॉलिंटियर्स एवं समस्त सहयोगियों को इस मेले के सफल आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

गोरखा दशैं दीपावली महोत्सव 2025 के तीसरे और अंतिम दिन कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गई। जिनमें मुख्य रूप से महिला नृत्य वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें “देउरालिलाई फूल पाती धजा”….. गीत पर आकर्षक व मनमोहक नृत्य किया गया। इस प्रस्तुति में महिला कलाकार यमु गुरुङ,आशु थापा मगर, बबीता गुरुङ, अनीता गुरुङ, सबिता गुरुङ, छाया थापा, कांची माया थामंग और लक्ष्मी गुरुङ शामिल रहे। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओ के लिए नृत्य प्रतिभा डांस अकादमी द्वारा “तलवारों पे सर वार दिया, ये तिरंगे सजाया”….. गीत ने सभी का हृदय जीत लिया I जबकि खुकरी नृत्य ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात कौडा नृत्य वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया, उसे भी बखूबी सराहा गया I इस गाने की प्रस्तुति ने दर्शकों को जमकर आकर्षित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles