13.6 C
Dehradun
Saturday, November 23, 2024

Buy now

मंडलायुक्त ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का निरीक्षण किया

देहरादून। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश का निरीक्षण किया। इस दौरान गढ़वाल आयुक्त तथा अध्यक्ष चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन सुशील कुमार ने आईएसबीटी ऋषिकेश के निकट नवनिर्मित चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निरीक्षण करते हुए 10 अप्रैल तक व्यवस्थाओं को चाकचैबंद किये जाने हेतु निर्देश दिये।  22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुभारम्भ हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों हेतु ऋषिकेश में  आईएसबीटी के निकट चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आयुक्त ने कहा कि तीर्थयात्रियों को ट्रांजिट केंप में अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। चारधाम यात्रा ट्रांजिट केंप में चल रहे कार्य पहुंच मार्ग, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, कार्यालय, सूचना केंद्र, यात्री सहायता केन्द्र, वेटिंग रूम, वाटर फिल्टर लगवाने, चिकित्सा कक्ष, विद्युत, पेयजल, क्यू मेनेजमेंट, यात्री शैल्टर, केंटीन, तथा संबंधित निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। चंद्रभागा पुल-ट्रांजिट केंप बाईपास निर्माण को भी अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था बिडकुल को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर ट्रांजिट केंप के कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए।
अपर आयुक्त गढ़वालध्विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल ने बताया कि चारधाम यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु  तैयारियां की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे है तथा 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम तथा 27 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त गढ़वाल नरेन्द्र सिंह क्विरीयाल, नगर आयुक्त नगर निगम राहुल गोयल, सहित बिडकुल महाप्रबंधक आरपी उनियाल, बिडकुल पीएम एसके जैन,उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, रमेश रावत, एआरटीओ मोहित कोठारी, एआरटीओ अरविंद पांडेय, अभियंता विपिन कर्णवाल,यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, एसएचओ  केआर पांडेय, इथिक्स  के प्रेमानंद, बिडकुल के जसवीर सिंह,  किशन वर्मा,शिवेंद्र तोपवाल, सहित  पुलिस-प्रशासन, पर्यटन, परिवहन विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ट्रांजिट केंप के निरीक्षण के पश्चात गढ़वाल आयुक्त  ने यात्रा प्रशासन संगठन कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles