21.2 C
Dehradun
Saturday, November 23, 2024

Buy now

नव वर्ष पर मुस्तैद रहेगी 108 आपातकालीन सेवा

प्रदेशभर में तैनात एम्बुलेंस रहेंगी हाईअलर्ट पर, जीएस प्रोजेक्ट्स शर्मा ने अफसरों संग की बैठक
देहरादून। प्रदेश में नव वर्ष के आगमन और उसे हर्षाेल्लास से मनाने की लोगों की तैयारियों के बीच 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ने भी अपनी तैयारियों को लेकर जीएम (प्राजेक्ट्स) अनिल शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने आगामी नव वर्ष व उसकी पूर्व संध्या पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया है कि नव वर्ष के आगमन व पूर्व संध्या पर लोगों के हर्षाेल्लास को देखते हुए प्रदेश भर में तैनात समस्त एम्बुलेंस को हाई एलर्ट पर रखने के निर्देश दिये गये है और कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी व्यवस्था की गयी है ताकि किसी भी आपात स्थित की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केन्द्रीय काल सेन्टर को मिल सके। देहरादून जिले में सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेम नगर, विधानसभा, रेस कोर्स में मुख्य चौराहों पर एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी आपात स्थित की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस को किसी भी दिशा में रवाना किया जा सके। उन्होंने बताया कि 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ-साथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारियों के 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी के दिन के सभी अवकाशों को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 31 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा रोड़ एक्सीडेन्ट की अधिक सूचनाएं मिलने के कारण इस बार अधिक सर्तकता बरती जा रही है ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा केन्द्रीय काल सेन्टर में भी अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता के लिए अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतरिक्त टेक्निकल स्टाफ की डयूूटी लगायी गयी है ताकि प्रत्येक इमरजेन्सी के दौरान तत्काल एम्बुलेंस को रवाना किया जा सके। इसके साथ ही 108 आपातकालीन सेवा की ओर से मोबाईल टीमों का भी गठन किया गया है जो 31 दिसम्बर को सायः 5 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक मुख्य रूप से देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के साथ-साथ अन्य जनपदों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का भी आंकलन करेगी। इसके अलावा प्रदेश भर में 18 बैकअप एम्बुलेंस भी तैनाती की गयी है। बैठक के दौरान अनिल शर्मा ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नये साल में प्रवेश की खुशियों के बीच अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और आवश्य शारीरिक दूरी बनाये रखने की भी लोगों से अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles