14.1 C
Dehradun
Saturday, November 23, 2024

Buy now

ईई जितेन्द्र की सजा पूरी डिवजिन को क्यों?

  • देहरादून से पूरी डिविजन को ही स्थानान्तरित कर दिया नई टिहरी
  • पेयजल निगम के अधिकारियों में मारपीट का मामला
  • 2013 से एक ही डिविजन में जमें हैं ईई जितेन्द्र सिंह देव
  • प्रवीण राय व जितेन्द्र ने विशाल से गत 17 मई को की थी मारपीट

देहरादून। पेयजल निगम के एसई प्रवीण राय व ईई जितेन्द्र सिंह देव ने गत 17 मई की रात्री ईई विशाल कुमार के साथ जल निगम कालोनी सीमाद्वार में मारपीट की जिसके बाद इन तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। एसई प्रवीण कुमार का स्थानान्तरण जनपद पौड़ी, ईई जितेन्द्र सिंह देव का स्थानान्तरण नई टिहरी जहां नई डिविजन बनाई गई है जबकि ईई विशाल कुमार का स्थानान्तरण उधमसिंह नगर में किया गया है। ईई जितेन्द्र सिंह देव का स्थानान्तरण सजा के तौर पर किया गया है लेकिन विभागीय अधिकारियों का कारनामा देखें की देहरादून से पूरी की पूरी डिविजन को ही नई टिहरी भेज दिया गया है। जितेन्द्र द्वारा की गई मारपीट की सजा लगभग उन 25 लोगों को भी मिली है जिन्हें डिविजन के साथ टिहरी भेजा गया है। एसई प्रवीण राय व ईई जितेन्द्र सिंह देव पहले भी किसी ने किसी रूप में चर्चा में रहे हैं। एसई प्रवीण राय का स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर अल्मोड़ा कर दिया गया था लेकिन क्या कारण रहा कि कुछ ही दिनों में उनकी देहरादून वापसी हो गई। यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है। जबकि ईई जितेन्द्र सिंह देव 2006 से देहरादून में ही तैनात है और इस पर सोने पर सुहागा 2013 से एक ही डिविजन में जमे पड़े हैं। जबकि प्रदेश की स्थानान्तरण नीति के अनुसार तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर तैनाती नहीं रह सकती है और जितेन्द्र देव सिंह की तो 10 साल से डिविजन ही नहीं बदली गई है। गत 17 मई की मारपीट के कारण जितेन्द्र देव सिंह को नई टिहरी स्थानन्तरित किया गया है। लेकिन उनके साथ ही उनके द्वारा की गई मारपीट का खामिजा उनकी डिविजन में तैनात कर्मचारियों को भी मिला है। उनके साथ ही लगभग 25 लोगों को भी पूरी डिविजन के साथ नई टिहरी भेजा गया है।

10 दिन में भी नहीं सौंपी गई जांच
देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिकारियों में मारपीट हुए लगभग 10 दिन का समय बीत गया है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है लेकिन जांच अधिकारी मुख्य अभियंता मुख्यालय एससी पंत व प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक निर्माण सीएस रजवार अभी तक जांच नहीं सौप पाए है। जबकि इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। इस मामले में उक्त जांच अधिकारियों की जांच के आधार पर शासन से जांच की जाएगी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी जांच का लटकाना अपने आप में हीलाहवाली ही नज़र आ रहा है।

नई टिहरी में भी अलग से बनेगी डिविजनः डारेक्टर
देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिकारियों में हुई मारपीट को लेकर डारेक्टर स्वजल उदय राज का कहना है कि सभी संबंधित अधिकारियों का स्थानान्तरण अलग-अलग जनपद में कर दिया गया है। उन्होंने नई टिहरी में पूरी डिविजन स्थानान्तरित करने के सवाल पर कहा कि इसमें सुधार किया जा रहा है। देहरादून में भी डिविजन रहेगी। साथ ही नई टिहरी में भी डिविजन के पद बनाकर वहां भी कुछ लोगों को तैनात किया जाएगा। ईई जितेन्द्र सिंह देव के वर्ष 2013 से एक ही डिविजन में तैनात रहने पर डारेक्टर का कहना है कि यह पहले तैनात अधिकारी ही बता सकते हैं कि जितेन्द्र एक की डिविजन में कैसे तैनात है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles