15.2 C
Dehradun
Saturday, November 23, 2024

Buy now

आपातकालीन सेवा 108 का रिस्पांस टाईम किया जाए कम से कमःडॉ रावत

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा मार्ग, सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, 108 की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला सभागार उत्तरकाशी में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की अहम बैठक ली। प्रदेश के कैबिनेट जिले के दोनों धाम यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। चारधाम यात्रा मार्ग,सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस, 108 की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा की एम्बुलेंस व 108 का रिस्पांस टाईम कम होना चाहिए। ताकि मरीज को समय से उपचार मिल सकें। उन्होंने एम्बुलेंस को हर 5 किमी के अंतराल में तैनात करने के निर्देश सीएमओ को दिए। तथा एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट और 108 का रिस्पांस टाइम 20 मिनट करने के निर्देश दिए। यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को ऑक्सीजन की समस्या न हो इसके लिए हर पांच सौ मीटर के दायरे में पोर्टबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा। दोनों धाम एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अथिति देवो भवरू के ध्येय को लेकर चल रही है। धामों में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी आदि सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर हर सम्भव बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किए जाए।
सीएमओ डॉ. केएस चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में चारधाम यात्रा मार्ग में चिकित्सा सुविधाओं के सम्बन्ध में यमुनोत्री धाम मार्ग में डामटा बैरीयर के पास चिकित्सा अधिकारी व फार्मासिस्ट की ओर से यात्रियों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएचसी नौगांव में 8 चिकित्सक एवं पैरामैडिकल स्टाफ तैनात है। सीएचसी बड़कोट में 4 चिकित्सक एवं पैरामैडिकल स्टाफ एवं 4 बैड का आईसीयू स्थापित है। पीएचसी खरादी में 01 चिकित्सक एवं 01 फार्मासिस्ट तैनात है। प्रा. स्वा. केन्द्र राना चट्टी में 01 चिकित्सक एवं 01 फार्मासिस्ट एवं 01 वार्डवाय तैनात है साथ ही रानाचटटी में अस्थाई औषधि एवं आक्सीजन स्टोर भी बनाया गया है। एमआरपी जानकी चटटी में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। जहां फिजिशयन 03 चिकित्सा अधिकारी 2, फार्मासिस्ट 1, स्टाफनर्स 1, वार्डव्याय 1, सफाई कर्मी तैनात है। एमआरपी में आवश्यक जीवन रक्षक औषधि, पर्याप्त आक्सीजन, ईसीजी मशीन, डीफिबरीलेटर एवं आक्सीजन कन्सनटेटर उपलब्ध है। बैम्बोहट जानकी चटटी में दो शिफ्ट में प्रातः 6 बजे से सांय 04 बजे तक 01 चिकित्सक एवं 3 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्कीनिगं एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। एमआरपी जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग में प्रत्येक 700 मीटर की दूरी पर 06 एफएमआर आवश्यक जीवन रक्षक औषधी एवं प्रोटेवल आक्सीजन सिलेन्डर के साथ तैनात हैं साथ ही वैकल्पिक मार्ग पर 1 एमआरपी स्थापित है जहां पर 1 चिकित्सक एवं आयुष फार्मासिस्ट मैडिकल परीक्षण कर रहें है। साथ ही दो किमी वैकल्पिक मार्ग में 2 अतिरिक्त एफएमआर तैनात किये गए हैं। यमुनोत्री धाम में स्थापित एमआरपी में 1 चिकित्सक,1 फार्मासिस्ट एवं 01 स्टाफनर्स तैनात हैं। एमआरपी में आवश्यक जीवन रक्षक दवाई एवं पर्याप्त आक्सीजन की मात्रा उपलब्ध है। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री रावत ने कुटेटी उत्तरकाशी में स्वामी वेदानन्द वेद विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद बागपत उत्तरप्रदेश डॉ. सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली भी मौजूद रहे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, अध्यक्ष सहकारी बैंक विक्रम सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,ब्लाक प्रमुख विनीता रावत, शैलेन्द्र कोहली, जिला महामंत्री भाजपा हरीश डंगवाल, प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार,एसपी अर्पण यदुवंशी, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ केएस चौहान,अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीएस डोगरा,एआरटीओ मुकेश सैनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। गंगोत्री धाम मार्ग में पड़ने वाले स्वास्थ्य इकाई ब्रहमखाल, कल्याणी , डुण्डा, सीएचसी चिन्यालीसौड,पीएचसी नैताला,मनेरी, भटवाडी, गंगनानी में चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ मेडिकल स्टाफ तैनात है । हीना में रजिस्टेशन स्थल पर दो शिफ्ट में 2 चिकित्सक 2 फार्मासिस्ट एवं 3 स्टाफनर्साे द्वारा यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। पीएचसी हर्षिल में 2 चिकित्सा अधिकारी,1 फार्मासिस्ट ,1 वार्डव्याय तैनात हैं साथ ही पीएचसी हर्षिल में 3 बैड का आईसीयू क्रियाशील है। पीएचसी गंगोत्री में 3 चिकित्सा अधिकारी,3 फार्मासिस्ट,2 वार्डव्याय,1 सफाई कर्मी तैनात है। आवश्यक जीवन रक्षक औषधि एवं आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गंगोत्री मन्दिर परिसर में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से यात्रियों का स्कीनिगं एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गंगोत्री से गोमुख पैदल मार्ग में 3 एफएमआर आवश्यक जीवन रक्षक औषधि एवं प्रोटेवल आक्सीजन सिलेन्डर के साथ तैनात हैं। दोनों धाम में 15 एम्बुलेंस व पंद्रह 108 तैनात किए गए है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles