14.1 C
Dehradun
Saturday, November 23, 2024

Buy now

निर्वाचन प्रभावित करने वाली गतिविधियों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

देहरादून ……जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन प्रभावित करने वाली गतिविधियों की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के दृष्टिगत जनपद में आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि से लगभग 9955500 रू0 की नकद धनराशि जब्त की गई है तथा अनुमानित धनराशि रू0 2638466 की शराब जब्त की गई है।

जनपद में आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि से अब-तक एसएसटी एवं एफएसटी टीमों द्वारा 99,55500 रू0 की नकद धनराशि जब्त की गई तथा लगभग धनराशि रू0 3,24,672 की शराब जब्त की गई है।

इसी प्रकार आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि से आबकारी विभाग द्वारा जनपद में लगभग 4318 ली0 शराब जब्त की गई है जिसकी अनुमानित लगभग धनराशि रू0 2313794 है, जिसमें विधानसभा चकराता में 159200, , विकासनगर में 110680, सहसपुर में 224208, धर्मपुर में 1150356, रायपुर में 156712, राजपुर में 164536, देहरादून कैन्ट में 51844, मसूरी में 38188, डोईवाला में 112674 तथा ऋषिकेश में 145396 कुल अनुमानित धनराशि की शराब जब्त की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने सभी टीमों को सक्रियता से कार्य करने तथा कन्ट्रोलरूम एवं अन्य माध्यमों से धनराशि, शराब, अन्य मादक पदार्थ के परिवहन एवं वितरण के साथ ही निर्वाचन के मध्यनजर उपहार आदि वितरण के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपेक्षा की है कि यदि किसी क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियां होने पर इसकी सूचना शिकायत निवारण-अनुश्रवण हेतु कट्रोलरूम के लिए दूरभाष नम्बर 0135-2626066 स्थापित है। निवार्चन से जुड़ी सामान्य शिकायत के लिए डिस्ट्रिक्ट कान्टैक्ट सेन्टर (डीसीसी) टोल फ्री न0 0135-1950, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काॅल सेन्टर देहरादून 0135-2724757 पर दी जा सकती है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,888FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles